Edited By Isha, Updated: 24 Aug, 2024 01:55 PM
चुनाव आयोग की तरफ आचार संहिता उल्लंघन के लिए राज्य मंत्री असीम गोयल काे नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है बिना प्रशासनिक स्वीकृति के असीम गोयल ने अपने नाम के बैग ,घड़ी ,कपड़े इत्यादि समान वितरित करते
नई दिल्ली(कमल कंसल): चुनाव आयोग की तरफ आचार संहिता उल्लंघन के लिए राज्य मंत्री असीम गोयल काे नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है बिना प्रशासनिक स्वीकृति के असीम गोयल ने अपने नाम के बैग ,घड़ी ,कपड़े इत्यादि समान वितरित करते हुए राजनीतिक प्रचार किया है,जो कि आदर्श आचार संहिता के नियमों की उल्लंगना है। चुनाव आयोग ने राज्य मंत्री असीम गोयल को 1 घंटे में अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।
बता दें अंबाला सिटी से विधायक असीम गोयल पर आरोप है कि उन्होंने आचार संहिता लगे होने के बाद भी रक्षा बंधन पर राखी बांधने के नाम पर महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर बैग, घड़ी और कपड़े बांटे हैं। ECI की तरफ से यह नोटिस अंबाला के डीसी की ओर से जारी किया गया है।