Edited By Manisha rana, Updated: 21 Nov, 2024 05:14 PM
हरियाणा के हिसार जिले के एक गांव में फिल्म पुष्पा-2 के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा है कि फिल्म में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है।
हरियाणा डेस्कः साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा-2 के रिलीज से पहले ही लोगों में इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। दूसरी ओर हरियाणा के हिसार जिले के एक गांव में इस फिल्म के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा है कि फिल्म में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया है।
हिसार में रिलीज नहीं होने देंगे फिल्म पुष्पा 2ः शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता कुलदीप ने कहा है कि पैसों की खातिर जानबूझकर एक धर्म विशेष का अपमान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म इसी तरह चलती रही तो वह इसे हिसार में रिलीज नहीं होने देंगे। कुलदीप ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि डायरेक्टर और कलाकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
पुलिस को दी शिकायत
फिल्म पुष्पा 2 के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायतः जांच अधिकारी
वहीं, इस मामले के जांच अधिकारी गौतम कुमार का कहना है कि हिसार के जुगलान निवासी कुलदीप कुमार ने फिल्म पुष्पा 2 के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगे, जिसके बाद इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म पुष्पा 2
बता दें 17 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल का ट्रेलर' लॉन्च हुआ था, जिसमें मां काली की तरह एक तस्वीर को दिखाया गया है। 5 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2 रिलीज होगी। इस फिल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)