Haryana Green Field Expressway: अलीगढ़-हरियाणा के बीच बनेगा एक्सप्रेसवे, इन गांवों की चमकेगी किस्मत

Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Jan, 2025 02:07 PM

haryana green field expressway from aligarh to haryana

अलीगढ़ से हरियाणा के पलवल तक बनने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से यात्रा में लगने वाले समय में कमी आएगी और जाम की समस्या से निजात मिलेगी। यह नया एक्सप्रेसवे टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे से और पलवल में ईस्टर्न फेरीफेरल के इंटरचेंज से जुड़ेगा।

डेस्कः अलीगढ़ से हरियाणा के पलवल तक बनने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से यात्रा में लगने वाले समय में कमी आएगी और जाम की समस्या से निजात मिलेगी। यह नया एक्सप्रेसवे टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे से और पलवल में ईस्टर्न फेरीफेरल के इंटरचेंज से जुड़ेगा। इसके निर्माण से नोएडा और गुरुग्राम का सफर आसान हो जाएगा, साथ ही खैर और जट्टारी में लगने वाले जाम से भी वाहन चालकों को निजात मिलेगी।

2300 करोड़ रुपये से बनेगा एक्सप्रेस

32 किमी लंबा फोरलेन एक्सप्रेस वे को 2300 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है। इसके निर्माण से अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली, एनसीआर, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, पलवल, गुरुग्राम, हरियाणा तक जाने वालों को खैर और जट्टारी के जाम से बड़ी राहत मिलेगी। वाहन चालक तकरीबन एक घंटे में सारसौल से यमुना एक्सप्रेस वे पहुंच जाएंगे। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की महायोजना 2031 में भी इस मार्ग को प्रस्तावित किया गया है।

इन गांवों की भूमि का होगा अधिग्रहण

इस एक्सप्रेस के निर्माण में अलीगढ़ के तकरीबन 43 गांवों की भूमि का अधिग्रहण होना है, जिसमें अंडला, अर्राना, जरारा, चौधाना, तरौरा, नयावास, रसूलपुर, ऐंचना, उदयगढ़ी, बमौती, लक्ष्मणगढ़ी, मऊ, बांकनेर, धर्मपुर, नगला अस्सू, दमुआका, खैर, उसरहपुर रसूलपुर, नागल कलां, सोतीपुरा, फाजिलपुर कला, नागल खुर्द, खंडेहा, कुराना, टप्पल, आदमपुर, स्यारौल, डोरपुरी, रेसरी, रायपुर, घरबरा, पीपली नगला, कादिरपुर, गनेशपुर, चमन नगलिया, बझ़ेड़ा, राजपुर, हीरपुरा, बुलाकीपुर, खेड़िया बुजुर्ग, जलालपुर, विचपुरी, इतवारपुर, हामिदपुर गांव में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा।

एक्सप्रेसवे के बीच हरित पट्टी बनाई जाएगी। भूमि अधिग्रहण और जीपीएस आधारित निशानदेही का काम शुरू हो चुका है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!