हरियाणा के किसान नहीं जला रहे पराली, कमा रहे मुनाफा: बड़ौली

Edited By Saurabh Pal, Updated: 26 Oct, 2024 03:59 PM

haryana farmers are notharyana farmers they are earning profits badoli

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली  ने कहा कि हरियाणा का किसान समझदार है और वो पराली बेचकर मुनाफा कमा रहा है और हरियाणा सरकार ने भी पराली प्रबंधन के अच्छे काम किए हैं।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा और दिल्ली में आजकल पराली पर सियासत जोरों पर है और हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश सरकार पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार भी पराली जलाने को लेकर कई बार लग चुकी है। क्योंकि इन दिनों दिल्ली एनसीआर में हवा जहरीली होती हुई नजर आ रही है। हरियाणा सरकार के चीफ सेक्रेटरी ने इसका जवाब भी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया है। आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली  ने कहा कि हरियाणा का किसान समझदार है और वो पराली बेचकर मुनाफा कमा रहा है और हरियाणा सरकार ने भी पराली प्रबंधन के अच्छे काम किए हैं। 

 दिल्ली सरकार नहीं बता रही राजधानी में प्रदूषण का कारण 

शुक्रवार को सोनीपत के गांव हुल्लहेडी में सीआरपीएफ द्वारा 3 एकड़ पंचायती जमीन में ऑक्सीजन बाग लगाने के अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और इस अभियान में पेड़ लगाकर इस अभियान को आगे बढ़ाया , इस दौरान उन्होंने कहा कि हर शख्स को आज के दौर में पेड़ लगाना चाहिए और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान और एक पेड़ मां के नाम अभियान को मजबूत करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने पराली जलाने के मामले में बोलते हुए कहा कि हरियाणा का किसान 
 समझदार है और वो पराली बेचकर मुनाफा कमा रहा है। हरियाणा सरकार ने भी पराली प्रबंधन के अच्छे काम किए हैं, लेकिन दिल्ली सरकार ये नहीं बता रही हैं कि वहां जो प्रदूषण की समस्या है उसके 44 फीसदी कारण क्या है, जबकि पराली तो 1 से 4 फीसदी आती है।

अपराधी अपराध छोड़ दें या हरियाणा

हरियाणा में बढ़ रहे अपराध और जींद एसपी पर लगे यौन शोषण के आरोपों के सवाल का जवाब देते हुए मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि हरियाणा में लगातार अपराध का ग्राफ कम हो रहा है। एक दो वारदात जो ही हुई है उन पर भी अंकुश लगाने का काम किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले ही कह चुके हैं कि अपराधी अपराध छोड़ दें या हरियाणा। जींद एसपी के खिलाफ जो शिकायत मिली है उसकी जांच हो रही है पहले शिकायत दर्ज करवाई जाती है और उसके बाद जांच में कुछ नही मिलता, वहीं समाधान शिविरों में अधिकारियों की लापरवाही के सवाल पर बोलते हुए मोहनलाल बडोली ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार हमेशा आगे रही है और अगर कोई अधिकारी लापहरवाही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!