हरियाणा चुनाव पर राघव चड्ढा का खुलासा, बोले- AAP से गठबंधन चाहते थे राहुल गांधी

Edited By Deepak Kumar, Updated: 08 Dec, 2024 05:43 PM

haryana election raghav chadha said rahul gandhi wanted alliance with aap

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी AAP के साथ गठबंधन करना चाहते थे।

हरियाणा डेस्कः हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी AAP के साथ गठबंधन करना चाहते थे। इसको लेकर मेरी उनसे कई बार बात हुई।

इसके बाद राघव चड्ढा ने गठबंधन को लेकर एक शायरी भी पढ़ी। उन्होंने कहा कि हमारी आरजू का ख्याल रखते तो कुछ और बात होती, हमारी हसरत की फिक्र होती तो, कुछ और बात होती...आज वह भी पछता रहा होगा मेरा साथ छोड़कर, अगर साथ-साथ चलते तो कुछ और बात होती।

राघव चड्ढा ने कहा कि मेरे नेता अरविंद केजरीवाल उस समय उपलब्ध नहीं थे। इस कारण मुझे राहुल गांधी से इस मामले को लेकर संवाद करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से गठबंधन की पहल की गई थी। राहुल ने AAP से बातचीत के लिए 4 सदस्यों की कमेटी बनाई थी। इसमें पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के अलावा पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान को रखा गया था।

राघव चड्ढा ने कहा कि चुनाव में AAP और कांग्रेस गठबंधन के हरियाणा में कांग्रेस के 2 बड़े नेता इसके विरोध में थे। इनमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और रणदीप सुरजेवाला का नाम शामिल था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!