राहुल गांधी के बयान पर अनिल विज का पलटवार, कहा- उनकी बयानबाजी अक्सर तथ्यों पर आधारित नहीं होती
Edited By Deepak Kumar, Updated: 08 Dec, 2024 01:34 PM
राहुल गांधी के हालिया बयान पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विज ने कहा कि उनकी बयानबाजी अक्सर तथ्यों पर आधारित नहीं होती है।
हरियाणा डेस्कः राहुल गांधी के हालिया बयान पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विज ने कहा कि राहुल गांधी के ऐसा कहने का आधार क्या है? अब उनकी उम्र हो गई है, उन्हें इतनी बात समझनी चाहिए।
अनिल विज ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी बयानबाजी अक्सर तथ्यों पर आधारित नहीं होती और इससे राजनीतिक माहौल खराब होता है। उन्होंने कहा कि उन्हें अब अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और तथ्यों पर आधारित बयान देने चाहिए।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अक्सर बिना आधार के बयान देते हैं, जिससे उनकी खुद की छवि पर असर पड़ता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)