Edited By Isha, Updated: 04 Dec, 2024 06:11 PM
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को संभल जाने से रोके जाने पर अनिल विज ने कहा कि
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को संभल जाने से रोके जाने पर अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी फोटो सेशन के लिए गए थे।
उन्होंने वहां फोटो खिंचवाई और वापस आ गए। अनिल विज ने कहा कि सारा दिन राहुल गांधी पेट्रोल की कैनियां लेकर घूमते हैं, क्योंकि कहीं भी कोई मामला हो वहां आग लगाना चाहते हैं। वहां (संभल में) एक दुर्घटना हुई, जिसे नियंत्रित कर लिया गया है। फिर वे (राहुल गांधी) वहां क्यों जाना चाहते हैं? वे देश में आग लगाना चाहते हैं? वे विपक्ष के नेता हैं, उन्हें जिम्मेदारी की बात करनी चाहिए। प्रशासन ने पूरा मामला शांत कर दिया है तो वहां जाने का क्या उद्देश्य है। लेकिन उन्हें आग लगाने की आदत है जब तक आग नहीं लगती तब तक उन्हें शांति नहीं मिलती।
“हमले के मकसद का लगाया जा रहा पता”
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अमृतसर दरबार साहिब में अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है, और पंजाब पुलिस इस हमले की जांच कर रही है, साथ ही हमलावर के मकसद का पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है। विज ने यह भी कहा कि सुखबीर बादल की सुरक्षा में कोई बड़ी चूक नहीं हुई और हमलावर को पकड़ लिया गया है, जिसके खिलाफ कार्रवाई जारी है।
“हिंदू समाज को करना चाहिए सहयोग”
अनिल विज ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और हिंदू समाज को एकजुट होकर इस पर आवाज उठानी चाहिए। विज ने अपील की कि हिंदू समाज को अपने भाइयों का सहयोग करना चाहिए क्योंकि हिंदुस्तान हिंदुओं का देश है और जब भी विदेशों में हिंदुओं पर अत्याचार होता है, वे भारत की ओर आशा भरी नजरों से देखते हैं।
गंदगी मिलने पर नहीं बख्शूंगा
रोडवेज में किए जा रहे सुधारीकरण पर अनिल विज ने कहा कि वह अमल करवाने के लिए खुद ही बस स्टैंड के दौरे कर रहे हैं। सभी जीएम को निर्देश दिए गए हैं कि बस स्टैंड के शौचालय साफ होने चाहिए। इसके लिए जीएम को दिन में दो से तीन बार बस स्टैंड का भ्रमण करने और शौचालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। विज ने कहा कि यदि कहीं पर कोई गंदगी मिलेगी तो वह किसी भी सूरत में जिम्मेदार अधिकारी को नहीं बख्शेंगे।