हरियाणा में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम, पानीपत ग्रामीण से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके सुरेंद्र अहलावत ‘आप’ में हुए शामिल

Edited By Deepak Kumar, Updated: 11 Dec, 2024 05:27 PM

bjp leader surendra ahlawat joined aap

पानीपत ग्रामीण से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके सर्वजातीय जन पंचायत संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत ने बीजेपी को अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद भी नेताओं के दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब पानीपत ग्रामीण से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके सर्वजातीय जन पंचायत संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत ने बीजेपी को अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी में अपनी आस्था जताई है। अहलावत ने आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान अहलावत के समर्थकों ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता हासिल की। सुरेंद्र अहलावत पेशे से एडवोकेट हैं और पानीपत बार एसोसिएशन के सचिव भी रह चुके हैं। सन 2000 में उन्होंने समालखा विधानसभा से निर्दलीय (पंचायती) उम्मीदवार के तौर पर मजबूत चुनाव लड़ा और 18000 के लगभग वोट ली। उसके पश्चात हरियाणा विकास पार्टी के पानीपत के जिला अध्यक्ष रहे। हरियाणा विकास पार्टी के विलय के बाद सुरेंद्र अहलावत भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदों पर कार्य कर चुके हैं। 

“आप करेगी जनविरोधी सरकार को परास्त करने का काम”

इस दौरान सुरेंद्र अहलावत ने कहा कि जनता के हित में काम करने के लिए अब आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प बचा है। उन्होंने हरियाणा के विकास की जिम्मेदारी केवल अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप पर डाली और कहा कि केवल आम आदमी पार्टी ही जन विरोधी सरकार को हराने का दम रखती है। उन्होंने सर्व जातीय जन पंचायत के सभी सदस्यों के विचार-विमर्श के बाद ही आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है। अहलावत ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में इस जनविरोधी सरकार का मुकाबला करने में असमर्थ रही है। जनता के आह्वान और लोगों की मांग के अनुसार जन आवाज को बुलंद करने के लिए एक राजनीतिक फ्रंट की जरूरत थी, जो इस जन विरोधी सरकार का विकल्प बन सके। इसलिए सभी साथियों से विचार करने के बाद जनता की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया, जिससे हर फ्रंट और हर मोर्चे पर आमजन की लड़ाई को लड़ा जा सके।

“केजरीवाल के नेतृत्व में ‘आप’ ही एकमात्र विकल्प”

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद सुरेंद्र अहलावत ने कहा कि प्रदेश के मौजूदा सामाजिक और राजनीतिक हालात को देखते हुए हरियाणा में केवल आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प बचा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी हरियामा में जनविरोधी सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए इस सरकार को परास्त करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के सभी राजनीतिक लोगों की सोच है कि हरियाणा से बीजेपी की जनविरोधी सरकार को को परास्त करने के लिए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हरियाणा में केवल आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है। यहीं कारण है कि आज प्रदेश के सभी राजनीतिक लोग आम आदमी पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रहें हैं।

बीजेपी में इन पदों पर किया कार्य

इस दौरान आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि सुरेंद्र अहलावत भारतीय जनता पार्टी में कईं पदों पर कार्य कर चुके हैं। वह बीजेपी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, करनाल लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी, पानीपत ग्रामीण लोकसभा चुनाव के प्रभारी रह चुके हैं। इसके अलावा 2009 में बीजेपी की टिकट पर पानीपत ग्रामीण से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। 2022 में बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के चलते उन्होंने सर्वजातीय जन पंचायत संगठन का गठन किया।

इन्होंने भी ली ‘आप’ की सदस्यता 

सुरेंद्र अहलावत के अलावा बसपा के वरिष्ठ नेता डॉ. नरेंद्र जेसिया, पानीपत शहर के प्रमुख आरटीआई एक्टिविस्ट और पूर्व में बीजेपी आईटी सेल के प्रदेश सह प्रमुख रह चुके अजय सिंगला, सर्वजातीय जन पंचायत के पानीपत ग्रामीण अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि जसबीर कादयान, बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अंग्रेज मलिक, मनीष मराठा और सुमेर सिंह रोड ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!