Edited By Manisha rana, Updated: 01 Dec, 2024 08:18 AM
हरियाणा के झज्जर में सरकारी पोर्टल (Government Portal) पर फैमिली आईडी (Family ID) के साथ छेड़छाड़ करने के मामले का भंड़ाफोड़ हुआ है। इस मामले में एडीसी विभाग (ADC Department) के क्रीट विभाग के तीन कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
झज्जर : हरियाणा के झज्जर में सरकारी पोर्टल (Government Portal) पर फैमिली आईडी (Family ID) के साथ छेड़छाड़ करने के मामले का भंड़ाफोड़ हुआ है। इस मामले में एडीसी विभाग (ADC Department) के क्रीट विभाग के तीन कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस घटना को अंजाम देने वाला कोई ओर नहीं बल्कि विभाग का ही कार्यालय हैड़ योगेश निकला।
ऐसे खुला राज
बता दें कि योगेश ने ही बीती 11 नवम्बर को पुलिस में शिकायत दी थी कि विभाग की फैमिली आईडी (Family ID) पोर्टल पर छेड़छाड़ हो रही है और कुछ लोग इसे हैक कर अपने निजी स्वार्थ के लिए विभाग की इस पोर्टल आईडी का इस्तेमाल कर रहे है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में जिले की साइबर सैल (Cyber Cell) को सौंपा। पुलिस की साइबर सैल ने इस मामले में तथ्यों की गहराई तक जाते हुए छानबीन की। जब सभी टैक्नीकल एवीडैंस साइबर सैल को मिल गई और शक की सूई शिकायतकर्ता योगेश पर घूमने लगी। उसके बाद पुलिस ने सबसे पहले एडीसी कार्यालय की क्रीट विभाग के इस शिकायतकर्ता योगेश को काबू किया।
गिरफ्त में आते ही योगेश ने अपना गुनाह कबूला
गिरफ्त में आते ही योगेश ने अपना गुनाह कबूला। उसने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में विभाग का जोनल हैड अमित कुमार और ऑपरेटर विकास भी शामिल है। पुलिस ने इन दोनों को भी काबू किया। सबसे पहले पुलिस ने इनके कब्जे से पांच फोन (Phone) बरामद किए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिनों के रिमांड पर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)