PM मोदी के ग्रैंड वेलकम की तैयारी पूरी, कल इन रास्तों पर जाने पर करें परहेज... यहां देखें डिटेल

Edited By Isha, Updated: 08 Dec, 2024 03:32 PM

preparations for pm modi s grand welcome

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत में आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे और रैली को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से सभी तैयारियां करीब पूरी कर ली गई हैं। हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत में आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे और रैली को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से सभी तैयारियां करीब पूरी कर ली गई हैं। हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला हरियाणा दौरा है। इसलिए प्रधानमंत्री के ग्रैंड वेलकम की तैयारी की गई है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। यातायात को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दिया है, जिसमें पुलिस ने 9 दिसंबर को लोगों से वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील की गई है। 

पानीपत रिफाइनरी की ओर से आने वाले बड़े कमर्शियल वाहन पानीपत जीटी रोड की तरफ नहीं आ सकेंगे। ये वाहन चालक नारा और मतलौडा की तरफ के वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग कर अपनी मंजिल तक जा सकते हैं। शहर के बीच से गुजरने वाला एलिवेटेड नेशनल हाइवे-44 इस दिन सामान्य रूप से चलता रहेगा। दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालक नेशनल हाइवे-44 से चंडीगढ़ आ जा सकेंगे। जींद की तरफ से आने वाले बड़े कमर्शियल वाहन चालक, जिन्हें करनाल, कुरूक्षेत्र, घरौंडा की तरफ जाना है, वे गांव शेरा, धर्मगढ़, मूनक से होते हुए असंध करनाल रोड का प्रयोग कर सकते हैं।

डाहर चौक से शहर की तरफ बड़े कमर्शियल वाहन नहीं आ सकेंगे। ये वाहन चालक गोहाना बाईपास का प्रयोग करेंगे। बलजीत नगर नाका से शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहन चालक सेक्टर-25 और 29 बाईपास से होते हुए जीटी रोड का प्रयोग करेंगे। नूरवाला से अज्जीजुलापुर और अंसल से होकर सेक्टर-18 ड्रेन नंबर एक की सड़क को रविवार यानि आज सुबह से बंद कर दिया गया है। अंसल सुशांत सिटी के गेट नंबर 1, 2 व 3 बंद रहेंगे।अंसल के सभी व्यक्ति आने-जाने के लिए अंसल के पीछे बने गेट कृपाल आश्रम और बिल्लू का डेरा और गेट नंबर-4 बरसात रोड का प्रयोग करें।

गांव बिचपड़ी के सभी व्यक्ति आने-जाने के लिए अंसल सुशांत सिटी से होते हुए कृपाल आश्रम के साथ बने रोड और बिल्लू का डेरा के साथ बने रोड़ और कल्ब की तरफ बने रोड का प्रयोग करेंगे। गांव अज्जीजुलापुर के सभी व्यक्ति आने जाने के लिए पूर्व साईड में बने रास्ते से होते हुए बरसत रोड का प्रयोग करें। सेक्टर-13-17 के सभी व्यक्ति आने जाने के लिए राधा स्वामी सत्संग रोड का प्रयोग करें। सेक्टर-18 के सभी व्यक्ति आने-जाने के लिए टोल प्लाजा के साथ हुडा ऑफिस के सामने वाले रोड का प्रयोग करें। पानीपत टोल प्लाजा पर बने बस स्टॉप पर कोई बस नहीं रुकेंगी।

इस दिन सभी बसें नए बस स्टैंड पर ही रुकेंगी। सभी सवारी इस दिन नए बस स्टैंड से ही अपने बस को पकड़ पाएंगे।सेक्टर 13/17, सेक्टर 18, एल्डिको और असंल के सभी व्यक्ति जिन्हें इस दिन शहर की और या दिल्ली की तरफ जाना है। वे सभी टोल प्लाजा से एलिवेटेड नेशनल हाइवे-44 का प्रयोग कर अपने गंतव्य की और प्रस्थान करें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!