विज का हुड्डा पर तंज, बोले- 5 साल दंड बैठक लगाए, चाहे कुश्ती लड़े, जनता उनकी तरफ नहीं देखेगी

Edited By Isha, Updated: 01 Dec, 2024 06:43 PM

vij taunts hooda

हरियाणा के यमुनानगर पहुंचे हरियाणा के बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। यमुनानगर के मुसिंबल गांव में  सरपंच बाबा हवा सिंह द्वारा आयोजित दंगल कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर पहुंचे हरियाणा के बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। यमुनानगर के मुसिंबल गांव में  सरपंच बाबा हवा सिंह द्वारा आयोजित दंगल कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान के साथ खिलवाड़ किया है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस वास्तव में प्रजातांत्रिक पार्टी नहीं है, वह एक गिरोह है जो चुनाव के वक्त इकट्ठा हो जाता है।

10 साल में यह लोग अपना संगठन नहीं बना पाए, यहां कोई बड़ा फैसला प्रजातांत्रिक तरीके से नहीं लिया जाता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की दादी ने संविधान के साथ सबसे ज्यादा खिलवाड़ किया, सारे अधिकार रद्द करके इमरजेंसी लगा दी गई और डेढ़ लाख लोगों को जेल में डाल दिया गया। इसीलिए अब देश की जनता एक-एक करके उनका राज्यों से सफाया कर रही है।


 अनिल विज ने कहा कि अंबाला एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है।वहां सिर्फ लग्ज एक्स-रे मशीन लगनी बाकी है। उन्होंने हाल ही में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की है, जल्दी ही यह मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी और एयरपोर्ट से उड़ाने चालू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने जो एमओयू किया है उसके मुताबिक अयोध्या और जम्मू के लिए उड़ने भरी जानी है। लेकिन केंद्रीय मंत्री से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ाने भी इस एयरपोर्ट से देश के विभिन्न राज्यों में चलाई जाएगी।

 विज ने प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया कि उन्होंने जागरूक मतदाता की भूमिका निभाते हुए हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाई है। अनिल विज ने कहा कि उन्होंने बिजली अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह प्रदेश के सभी ट्रांसफार्मर का डाटा इकट्ठा करें कि वह कितनी पावर का है वहां लोड कितना चल रहा है, ताकि उनकी क्षमता बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि अनिल विज इसके लिए मशहूर है। 

 विज ने  बताया कि फिलहाल हरियाणा के पास  4000 बसे हैं जिनमें कुछ प्राइवेट और सरकारी बसें हैं। सभी बसों के बारे में डाटा इकट्ठा किया जा रहा है कि वह बस कब खरीदी गई थी वह कितने किलोमीटर चली है चलने लायक नहीं होगी तो उसे परिवहन बेड़े से हटाया जाएगा, उसकी जगह नई बसें लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज के स्टाफ का मेडिकल चेकअप भी करवाया जाएगा।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!