अब पेंशनरों की समस्याओं का होगा हल, CISF ने की पोर्टल लांच करने की घोषणा...जानिए पूरी डिटेल

Edited By Isha, Updated: 07 Dec, 2024 04:39 PM

now the problems of pensioners will be solved

भारत सरकार की "राष्ट्रीय डिजिटल इंडिया" पहल का अनुसरण करते हुए सीआईएसएफ ने अपने ई सर्विस बुक पोर्टल को लॉन्च किया है, जो सभी बल सदस्यों के लिए सुलभ होगी। सीआईएसएफ ने इस नई पहल को अपने सेवानिवृत्त कर्मियों के

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): भारत सरकार की "राष्ट्रीय डिजिटल इंडिया" पहल का अनुसरण करते हुए सीआईएसएफ ने अपने ई सर्विस बुक पोर्टल को लॉन्च किया है, जो सभी बल सदस्यों के लिए सुलभ होगी। सीआईएसएफ ने इस नई पहल को अपने सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए पेंशन प्रक्रिया प्रणाली को सुव्यवस्थित और तीव्र गति से प्रदान करने के लिए बनाया गया है।

 इस संबंध में जानकारी देते सीआईएसएफ यूनिट पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय के सीनियर कमांडेंट वाई पी सिंह ने  बताया कि ई सर्विस बुक पोर्टल के जरिए यह भी सुनिश्चित किया गया है कि सीआईएसएफ के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति की तिथि पर ही सभी पेंशन लाभ मिल सकें। पहले सेवा पुस्तिका के भौतिक अंतरण के चलते सेवा निवृति पर देय राशि के भुगतान में देरी हो जाती थी। पोर्टल सेवारत कर्मियों को भी उनकी सेवा पुस्तिका तक ऑनलाइन पहुंच प्रदान कर लाभान्वित करेगा और इसका अद्यतन सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने बताया कि नया डिजिटल ढांचा सेवा पुस्तिका के भौतिक अंतरण की आवश्यकता को समाप्त करेगा। ई-सर्विस बुक की प्रमुख विशेषताओं में से एक इसकी त्वरित समय ट्रैक किए जा सकने की क्षमता है। हितधारक अब त्वरित समय में पेंशन फाइलों की स्थिति देखकर, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित कर सकते हैं। इसका सीधा लाभ प्रतिवर्ष सेवानिवृत होने वाले लगभग 2400 कर्मियों को मिलेगा। वर्तमान प्रणाली में सेवा पुस्तकों का कई कार्यालयों के मध्य भौतिक अंतरण होता है, जिससे परिणामस्वरूप अधिकतर विलंब और त्रुटियां होती है। यह दूर-दराज क्षेत्रों में स्थित इकाइयों के लिए अधिक समस्या जनक है, क्योंकि इस प्रक्रिया में समय की अधिकता और गलतियों की संभावना बन जाती है। इन समस्याओं को हल करने और समय पर पेंशन वितरण सुनिश्चित करने के लिए, इसे अंतिम रूप देने से पहले प्रमुख सीएए (गृह), गृह मंत्रालय और पीएओ / आरएपीओ से प्राप्त इस इनपुट को सम्मिलित करने के पश्चात एक ऑनलाइन पोर्टल डिजाइन करने की संकल्पना की गई थी।

उन्होंने बताया कि ई-सर्विस बुक का एक अन्य प्रमुख लाभ यह है कि यह एक सहभागी पटल के रूप में कार्य करता है। मूल इकाई, उच्चतर प्रशासनिक प्रतिष्ठानों और आरपीएओ/ पीएओस हित सभी हितधारक अब एक ही पटल पर बिना बाधा के सहभागिता कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पेंशन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के अतिरिक्त, ई-सर्विस बुक सेवारत कर्मियों को उनकी सेवा पुस्तिकाओं तक ऑनलाइन पहुंच प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाती है। यह उन्हें अपने सेवा रिकॉर्ड की निगरानी करने, किसी भी विसंगतियों की पहचान करने और समय पर सुधारात्मक कार्रवाई शुरू करने में समर्थ बनाता है। सेवा रिकॉर्ड की सटीकता और पूर्णता सुनिश्चित कर के, ई-सर्विस बुक सेवारत कर्मियों को उनके करियर की प्रगति और सेवानिवृत्ति लाभों की प्रभावी ढंग से योजना बनाने में सहायता करती है। इससे संगठन में पारदर्शिता बढ़ेगी।

वाई पी सिंह ने बताया कि  सीआईएसएफ की ई-सर्विस बुक पेंशन प्रक्रिया प्रणाली को आधुनिक बनाने और सीआईएसएफ कर्मियों के सेवा अनुभव को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके माध्यम से अधिक दक्ष, पारदर्शी और सुविधाजनक सेवा प्रदान करके, सीआईएसएफ का लक्ष्य सेवा प्रदेयता में नए मानक स्थापित करना है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!