हरियाणा में जल्द बजेगा एक और चुनावी बिगुल, सरकार ने कोर्ट में किया दावा, कभी भी हो सकती है घोषणा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Dec, 2024 05:04 PM

another election bugle will sound soon in haryana government claim

विधानसभा चुनाव में उम्मीद के विपरीत मिली हार से सबक लेने के बावजूद कांग्रेस की ओर से लगातार उस पर मंथन पर मंथन किया जा रहा है। वहीं, प्रदेश में तीसरी बार सत्ता की कमान संभाल चुकी भारतीय जनता पार्टी ने एक और चुनाव की तैयारी कर ली है।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : विधानसभा चुनाव में उम्मीद के विपरीत मिली हार से सबक लेने के बावजूद कांग्रेस की ओर से लगातार उस पर मंथन पर मंथन किया जा रहा है। वहीं, प्रदेश में तीसरी बार सत्ता की कमान संभाल चुकी भारतीय जनता पार्टी ने एक और चुनाव की तैयारी कर ली है। 

विधानसभा चुनाव से भी पहले से लंबित चल रहे प्रदेश के नगर निगम के चुनावों की अब किसी भी समय घोषणा हो सकती है। हरियाणा चुनाव आयोग की ओर से भी इसे लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही इस बारे में घोषणा भी जारी कर दी जाएगी। राज्य चुनाव आयोग की ओर से भी इसे लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी गई है।

वहीं, हरियाणा सरकार की ओर से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को आश्वासन दिया गया है कि 4 जनवरी 2025 से पहले नगर निगम चुनाव की घोषणा की जाएगी और 4 फरवरी 2025 तक चुनाव प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। इस चुनाव के दौरान प्रदेश के 10 बड़े शहरों के नगर निगमों पर खास ध्यान केंद्रित होगा, क्योंकि राज्य की जनता पिछले एक साल से अपने नए प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए इंतजार कर रही है। सभी उम्मीदवारों की नजर इस चुनाव पर टिकी हुई है। विधानसभा चुनाव में भाजपा का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा था, ऐसे में इस बार भी नगर निगम चुनावों में भाजपा की स्थिति पर विचार हो रहा है।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राज्यभर में हलचल मच गई है, और जनता के साथ-साथ चुनावी उम्मीदवारों की भी नजर अब इस घोषणा पर है, क्योंकि यह चुनाव राज्य के आगामी विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!