नए साल से हरियाणा के इस जिले में डीजल ऑटो के दिन खत्म, सड़कों से होंगे गायब

Edited By Isha, Updated: 08 Dec, 2024 05:36 PM

gurgaon will not have any diesel auto rickshaw starting in january

गुरुग्राम में डीजल ऑटो रिक्शा का संचालन जनवरी 2024 से पूरी तरह बंद हो जाएगा। जिला प्रशासन ने शनिवार को घोषणा की कि 31 दिसंबर 2023 तक सभी डीजल ऑटो रिक्शा जब्त कर लिए जाएंगे।

गुरुग्राम: गुरुग्राम में डीजल ऑटो रिक्शा का संचालन जनवरी 2024 से पूरी तरह बंद हो जाएगा। जिला प्रशासन ने शनिवार को घोषणा की कि 31 दिसंबर 2023 तक सभी डीजल ऑटो रिक्शा जब्त कर लिए जाएंगे। फिलहाल जिले में कुल 38,400 ऑटो रिक्शा हैं, जिनमें से 1,015 डीजल से चलते हैं।  

 
गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर अजय कुमार ने बताया कि यह निर्णय Commission for Air Quality Management (CAQM) के 30 नवंबर 2022 के निर्देशों के तहत लिया गया है। इन निर्देशों में एनसीआर के जिलों में दिसंबर 2026 तक डीजल ऑटो रिक्शा पूरी तरह हटाने की बात कही गई थी। गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर जैसे जिलों के लिए यह समय सीमा 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है।  

डिप्टी कमिश्नर ने सभी उप-मंडल अधिकारियों, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTA) के सचिवों और पुलिस अधिकारियों को इस आदेश के पालन के लिए इस महीने के अंत तक स्पेशल अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिना पंजीकरण वाले और नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे ऑटो रिक्शा को तुरंत जब्त करने का भी आदेश दिया है।  

 आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, गुरुग्राम में हर दिन 77,000 यात्री ऑटो रिक्शा का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, लगभग 16.49 लाख लोग गुरुग्राम से फरीदाबाद, नोएडा और दिल्ली के बीच यात्रा करते हैं।  

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!