Edited By Manisha rana, Updated: 11 Dec, 2024 02:21 PM
कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया जहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते नजर आ रहे हैं और पार्टी की गुटबाजी को नकारते हुए बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि गुटबाजी का प्रचार भाजपा कर रही है।
करनाल : कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया जहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते नजर आ रहे हैं और पार्टी की गुटबाजी को नकारते हुए बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि गुटबाजी का प्रचार भाजपा कर रही है। पिछले कई दिनों से कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी के निशाने पर दीपक बावरिया और उदयभान पर है।
इस दौरान पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि ईवीएम हार का एक फैक्टर हो सकता है, लेकिन मुझे लगता है हार का कारण संगठन ना होना और सीनियर नेताओं का आपसी तालमेल न होना। उन्होंने कहा कि पार्टी के जो सीनियर नेता थे उनकी आपस में बात तक नहीं होती थी, उसी को लेकर लोगों में गलत मैसेज गया। उस मैसेज को भाजपा ने पूरी तरह से भुनाने का काम किया, उससे पार्टी को बहुत नुकसान हुआ है। अपने आप को बचाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष कुछ और कह रहे हैं और प्रदेश प्रभारी कुछ और कह रहे हैं।
गोगी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जी ने कुछ और बयान दिया। बावरिया जी इसका खंडन कर रहे हैं। सबसे पहले इन दोनों की ही जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा पार्टी का इतना बड़ा नुकसान होने के बाद का ही तालमेल नहीं है तो बाकी लीडरों की क्या बात करें। इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि चुनाव के दौरान कांग्रेस कहां थी। उन्होंने कहा कि हार के बाद कार्यकर्ता निराशा जरूर है, लेकिन हताश नहीं है। वह दिल्ली की तरफ ताक रहे हैं कि कोई अच्छा फैसला हो ताकि पार्टी को नया लीडरशिप मिल सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)