Edited By Manisha rana, Updated: 11 Dec, 2024 12:00 PM
![nearly 600 students of class 12th faridabad are facing problems in their exams](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_11_58_141153510faridabad-ll.jpg)
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के सरकारी स्कूल में 12वीं क्लास के छात्र काफी परेशान है। उनकी परेशानी की वजह है कि उनकी बोर्ड की फीस जमा ना होना।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के सरकारी स्कूल में 12वीं क्लास के छात्र काफी परेशान है। उनकी परेशानी की वजह है कि उनकी बोर्ड की फीस जमा ना होना। छात्रों का आरोप है कि उनसे बोर्ड की फीस अध्यापकों ने ले ली है परंतु अभी तक उसे जमा नहीं कराया गया और स्कूल के प्रिंसिपल उन सभी बच्चों की परीक्षा फीस लेकर भाग गए हैं।
फीस न भरने पर परीक्षा में नहीं बैठ सकते बच्चे
बता दें कि बच्चे बोर्ड की परीक्षा की फीस न भरने पर वह परीक्षा में नहीं बैठ सकते, जिनसे उनका एक साल खराब हो जाएगा। छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई हो और उनकी फीस जल्द से जल्द भरी जाए, ताकि वह एडमिट कार्ड लेकर बोर्ड की परीक्षा दें सकें।
वहीं स्कूल के अध्यापक ने बताया कि हर साल बोर्ड क्लास के छात्रों की बोर्ड फीस जमा होती है, जिसको सभी छात्रों से लेकर क्लास टीचर प्रिंसिपल को दे देते हैं। स्कूल के प्रिंसिपल उसे जमा कर देते थे, परंतु इस बार 12वीं क्लास के करीब 609 बच्चों की बोर्ड परीक्षा की फीस प्रिंसिपल द्वारा जमा नहीं कराई गई है। लगभग चार लाख 57000 रुपए लेकर प्रिंसिपल गायब हो गए हैं। फिलहाल विभाग को सूचना दे दी गई थी। उनकी तरफ से भी आश्वासन मिला है कि जल्द से जल्द सभी बच्चों की फीस को जमा करवा दिया जाएगा ताकि बच्चे परीक्षा में बैठ सकें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)