Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 Jan, 2025 05:30 PM
हरियाणा में हाल ही में 370 पटवारियों की लिस्ट जारी की गई थी। सरकार जल्दी ही उन पर कार्रवाई की बात कही गई थी। इसी बीच हरियाणा भर के पटवारियों ने पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
डेस्कः हरियाणा में हाल ही में 370 पटवारियों की लिस्ट जारी की गई थी। वहीं, सरकार जल्दी ही उन पर कार्रवाई की बात कही गई थी। इसी बीच हरियाणा भर के पटवारी सड़कों पर उतर आए हैं। आज पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर पटवारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सर्व कर्मचारी संघ भी पटवारियों के समर्थन में आ चुका है।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर में आज जिला मुख्यालय पर पटवारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पटवारी रेवेन्यू संगठन एवं सर्व कर्मचारी संघ के सदस्यों का कहना है कि वह प्रदेश भर में तीन दिन तक काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान आम जनता के काम किए जाएंगे। लेकिन इसके बावजूद अगर सरकार ने कोई कार्रवाई की तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक में दी पटवारी एवं कानूनगो एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर चहल ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि तुरंत इस पत्र को वापस ले केंद्र सरकार के बारे में है और सरकार अगर आंदोलन करवाना चाहती है तो वह आंदोलन के लिए तैयार है।
सिरसा (सतनाम सिंह): पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन ने सिरसा में विरोध प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरकार की ओर से जारी किए गए पत्र में सिरसा जिला के 13 पटवारियों को भ्रष्ट बताया गया। पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन ने पटवारियों को भ्रष्ट बताने की निंदा की। उन्होंने कहा कि बिना कोर्ट की कार्रवाई और बिना किसी जांच एजेंसी के किसी भी पटवारी को भ्रष्ट करार नहीं दिया जा सकता है।
करनालः करनाल में पटवारियों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने पहुंचे पटवारियों ने कहा कि बिना जांच के बिना किसी आधार के पटवारियों को बदनाम किया गया। राज्य कार्यकारिणी का फैसला लिया कि 3 दिन तक अपने कार्यालय में काली पट्टी बांधकर काम पटवारी करेंगे।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती): जिले में पटवारी एसोसिएशन ने भ्रष्ट पटवारियों की जारी सूची का विरोध करते हुए जिला सचिवालय में प्रदर्शन किया। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम एडीसी को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन की ओर से पहले जांच कर लिस्ट जारी करने की बात कही जा रही हैं, लेकिन पहले सूची जारी करने को लेकर प्रदेशभर के पटवारी सरकार से रुष्ठ हैं। उन्होंने कहा कि आज से अगले 3 दिनों तक वह सरकार के इस फैसले का विरोध काली पट्टी बांधकर वृक करके करेंगे।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट): आज जिलेभर के पटवारियों ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राजस्वमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे पटवारियों में सरकार के प्रति खासा रोष देखने के मिला। दि रेवेन्यु पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे पटवारियों का कहना था कि जिस सूची के आधार पर प्रदेश के पटवारियों को भ्रष्ट बताया गया है वह सरासर गलत और अन्याय पूर्ण है। किसी एजेंसी द्वारा तैयार की गई इस सूची के कारण उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। पटवारियों ने कहा कि सरकार बिना जांच के ही पटवारियों को भ्रष्ट कैसे बता सकती है। प्रदर्शन कर रहे पटवारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जिस सूची को आधार पर बता कर उन्हें भ्रष्ट बताया गया है, उसे तुरंत प्रभाव से निरस्त करे। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इसे निरस्त नहीं करती तब तक वे अपने हल्के के अतिरिक्त कोई भी कार्य नहीं करेंगे। पटवारियों ने आज काले बिल्ले लगाकर अपना रोष व्यक्त किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)