Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Sep, 2025 08:56 PM

हुड्डा ने कहा कि 2023 में जहां बीपीएल परिवारों की संख्या 27 लाख थी, वहीं चुनाव के समय यह बढ़ाकर 51 लाख कर दी गई।
नूंह (अनिल मोहनिया) : रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल ने नूंह जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर नूंह विधायक आफताब अहमद, पुनहाना विधायक चौधरी मोहम्मद इलियास और फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान भी मौजूद रहे।
पत्रकारों से बातचीत में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने प्रदेशभर में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर संगठन को मजबूत किया है। उन्होंने नूंह जिले के उन कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया जिन्होंने पिछले 11 वर्षों तक संगठन न होने के बावजूद पार्टी को मजबूत बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। हुड्डा ने बताया कि नूंह जिला कांग्रेस की जिम्मेदारी पूर्व विधायक शहीदा खान को सौंपी गई है, जिन्होंने लगातार पार्टी के लिए मेहनत की है।
चुनाव के समय बनाए बीपीएल कार्ड- दीपेंद्र हुड्डा
इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीपीएल कार्ड को लेकर बड़ा घोटाला हुआ है। वर्ष 2023 में जहां बीपीएल परिवारों की संख्या 27 लाख थी, वहीं चुनाव के समय यह बढ़ाकर 51 लाख कर दी गई। लेकिन चुनाव बाद पिछले पांच महीनों में 11 लाख परिवारों के कार्ड काट दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से गरीबी चुनाव से पहले बढ़ी, उतनी ही तेजी से अब अमीरी बढ़ रही है।
जनता का भरोसा कांग्रेस के साथ- दीपेंद्र हुड्डा
हुड्डा ने भाजपा पर "वोट चोरी और सत्ता चोरी" का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग को भी अपने प्रभाव में लेकर निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। मुख्यमंत्री सैनी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बनाने की बातें तो की जाती हैं लेकिन जनता का भरोसा और विश्वास कांग्रेस के साथ है। उन्होंने जलभराव और फसलों की बर्बादी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार पोर्टल बंद कर किसानों के लिए अपने दरवाजे खोले और जल्द से जल्द मुआवजा सुनिश्चित करे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)