Edited By Isha, Updated: 23 Aug, 2025 06:14 PM

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला की टीम ने 68 करोड़ रुपये से अधिक के गबन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक और पूर्व लेखा सहायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को गिरफ्तार किया है
डेस्क: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला की टीम ने 68 करोड़ रुपये से अधिक के गबन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक और पूर्व लेखा सहायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर पेश कर न्यायालय से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
आरोपित सुनील बंसल ने अपने रिटायरमेंट से एक दिन पहले, 27 फरवरी 2019 को फर्जी खाता बंद करवा दिया। ब्यूरो की जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि आरोपितों ने एचएसवीपी के अन्य 10 बैंक खातों से भी करोड़ों रुपये ट्रांसफर कर गबन किया। गौरतलब है कि रामनिवास ने 6 दिसंबर 2017 को ही सरकारी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया था और बाद चुनाव लड़ा और विधायक बन गए थे। ब्यूरो ने फरार आरोपित संजीव बिंदल और कुलबीर सिंह के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। बता दें कि यह मामला 7 मार्च, 2023 को पंचकूला के सेक्टर-7 पुलिस स्टेशन द्वारा दर्ज की गई एफआइआर से जुड़ा है।
बता दें कि आरोपियों के साथ मिलीभगत करके किए गए गबन की राशि (कुल रू. 68,71,57,066/-) में से 5 लाख रुपये करंसी नोट व तीन कार न. CH01CN-3168, Jaguar (पंजीकरण तिथि 12.01.2023) व CH01CK-1627, Volkswagen TAIGUN (पंजीकरण तिथि 08.07.2022) जो मंजीत पत्नी रामनिवास निवासी MLA Flat No. 205 सेक्टर-3, चण्डीगढ़ व HR03AA-0077, Toyota Fortuner (पंजीकरण तिथि 12.05.2021) जो आरोपी रामनिवास उपरोक्त के नाम पर पंजीकृत है, को कब्जा पुलिस में लिया गया। इसके अतिरिक्त आरोपी रामनिवास ने पुछताछ के दौरान बताया कि उसने अपने हिस्से में आई गबन राशि से प्लॉट, सोना खरीद किया व शेयरों में निवेश किया गया।