Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Nov, 2024 10:16 PM

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे EVM हैक करके बदलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया को ..
चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे EVM हैक करके बदलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया को एक मैसेज मिला था।
उन्होनें कहा- दीपक बाबरिया को चुनावी नतीजों से पहले सुबह 7:30 बजे मैसेज आया, जिसमें कहा गया कांग्रेस 14 सीट लूज करेगी। इस मैसेज में 14 विधानसभा सीटों को EVM को हैक करके बीजेपी के जीतने का दावा किया गया था।
कहा-दीपक बाबरिया को मिले थे 3 मैसेज
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा दीपक बाबरिया को 3 मैसेज मिले थे, बाबरिया की तबीयत खराब होने की वजह से हमें ये मैसेज 9 अक्टूबर को मिले। ये मैसेज अगर दीपक बाबरिया को मिले सुबह 8 अक्टूबर को मिल जाते तो हम नतीजों से पहले भंडाफोड़ कर देते। उदयभान ने आरोप लगाया और कहा ईवीएम हैक होने के कारण ही 14 सीट कांग्रेस ने लूज की है। उदयभान ने कहा मैसेज में सुबह ही बता दिया गया था 14 कौन-कौन सी सीट कांग्रेस हार रही है।

प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि, मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को बाबरिया उसको जानते हैं। दीपक बाबरिया को आशंका है कि अगर वह उस व्यक्ति का नाम लेंगे तो उसका मर्डर हो सकता है। इसलिए वे उसका नाम नहीं बता रहे हैं। उदयभान ने कहा चुनाव आयोग में कांग्रेस शिकायत की थी, लेकिन कोई वहां से कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी। इलेक्शन कमीशन सरकार के इशारों पर काम कर रहा था।

इस मामले में कोर्ट जाएगी कांग्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने हरियाणा विधानसभा में ईवीएम की बैटरी समेत सरकारी अमले के इस्तेमाल समेत चुनाव के अन्य मुद्दों के मामले को लेकर दायर की जाएगी याचिका
अजय यादव के बयान पर बोले उदयभान
उदयभान ने कहा-अजय यादव महत्वपूर्ण पद पर है उनकी इस तरह मीडिया में नही बोलना चाहिए। मैं अजय यादव के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा वह कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता है औऱ कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व ही जवाब दे सकता है
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)