Edited By Saurabh Pal, Updated: 20 Aug, 2024 06:31 PM
हरियाणा कांग्रेस चुनाव समिति के एक अर्जेंट बैठक बुलाई है। ये बैठक हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में दिल्ली के कॉन्सटीट्यूशन क्लब में होगी...
हरियाणा डेस्कः हरियाणा कांग्रेस चुनाव समिति के एक अर्जेंट बैठक बुलाई है। ये बैठक हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में दिल्ली के कॉन्सटीट्यूशन क्लब में होगी। अचानक बैठक बुलाए जाने से कांग्रेस में हलचल मच गई है। इस बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष के भी शामिल होने की संभावना है।
कयास लगाया जा रहा कैप्टन अजय यादव के पुत्र चिरंजीव राव के बयान के बाद आया है। गौरतलब है कि बिना टिकट के ही चिरंजीव ने अपने नामांकन की तारीख बता दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने डिप्टी सीएम पद पर दावा ठोका था।
हालांकि इसके बाद हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने मामले को लेकर तल्ख टिप्पणी की। बाबरिया ने कहा कि ओवर कॉन्फिडेंस बताया। साथ कहा कि बिना नियम जानें डिप्टी सीएम पद दावा ठोकना ठीक नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)