Haryana सीएम नायब सैनी ने कलेसर नेशनल पार्क का दौरा, जंगल सफारी का उठाया लुत्फ

Edited By Deepak Kumar, Updated: 18 Nov, 2025 05:17 PM

haryana cm nayab saini visit kalesar national park enjoy jungle safari

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज यमुनानगर जिले में स्थित कलेसर नेशनल पार्क का दौरा किया और जंगल सफारी का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर उन्होंने पार्क में जंगल सफारी के नए प्रवेश द्वार का भी विधिवत उद्घाटन किया।

यमुनानगर (परवेज खान) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज यमुनानगर जिले में स्थित कलेसर नेशनल पार्क का दौरा किया और जंगल सफारी का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर उन्होंने पार्क में जंगल सफारी के नए प्रवेश द्वार का भी विधिवत उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री नायब सैनी के इस दौरे का उद्देश्य न केवल पार्क की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करना था, बल्कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करना भी था। जंगल सफारी के अनुभव के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कलेसर नेशनल पार्क की प्राकृतिक छटा अद्वितीय है और यह पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण केंद्र बन सकता है।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि जंगल सफारी को और अधिक आधुनिक और सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। हमारा लक्ष्य है कि कलेसर नेशनल पार्क को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। उन्होंने आगे कहा कि सफारी रूट को बेहतर किया जाएगा और पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पार्क में वन्यजीवों के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने पर विशेष ध्यान दें।

गुरु तेग बहादुर जी के कार्यक्रमों पर CM ने कहा कि  गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर विभिन्न कार्यक्रम हरियाणा में चल रहे हैं जिसमें रक्तदान शिविर पोस्टर मेकिंग संगोष्ठी का आयोजन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिससे लोगों में गुरु श्री तेग बहादुर जी के बलिदानों का उल्लेख और वर्णन हो सके। उन्होंने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रयास हैं। मुख्यमंत्री के इस दौरे से कलेसर नेशनल पार्क में पर्यटन गतिविधियों को नई गति मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कलेसर जंगल में पौधारोपण भी किया तो वहीं जंगल सफारी का लुफ्त भी उठाया।  इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा समेत भाजपा के तमाम नेता वह पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!