हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी  ने तारा बाबा कुटिया में माथा टेका, गोपाल कांडा से भी की मुलाकात

Edited By Isha, Updated: 31 Jul, 2024 02:53 PM

haryana cm naib singh saini paid obeisance at tara baba kutiya

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आज सिरसा पहुंचे और दिन भर सीएम नायब सिंह सैनी धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। सबसे पहले सीएम नायब सिंह सैनी आज सुबह ही अपने स्टेट प्लेन से सिरसा के एयर फाॅर्स स्टेशन पर पहुंचे और उसके बाद गाड़ियों के काफिले

सिरसा (सतनाम): हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आज सिरसा पहुंचे और दिन भर सीएम नायब सिंह सैनी धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। सबसे पहले सीएम नायब सिंह सैनी आज सुबह ही अपने स्टेट प्लेन से सिरसा के एयर फाॅर्स स्टेशन पर पहुंचे और उसके बाद गाड़ियों के काफिले में सवार होकर श्री तारा बाबा कुटिया पहुंचे। कुटिया पहुंचने पर सीएम नायब सिंह सैनी ने श्री तारा बाबा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बाबा तारा से आशीवार्द लिया। उसके बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष और विधायक गोपाल कांडा से मुलाकात की।

इसके बाद सीएम नायब सिंह सैनी श्री चिल्ला साहिब गुरुद्वारा में पहुंचे और गुरुद्वारा में माथा टेका। उसके बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने 77 कनाल 7 मरले जमीन की रजिस्ट्री गुरुद्वारा के प्रबंधकों को सौंपी। सीएम नायब सिंह सैनी ने इसके बाद गांव संगर सरिस्ता में शहीद उधम सिंह की शहीदी दिवस कार्यक्रम में भी शिरकत की। इसके अवसर पर सीएम नायब सिंह सैनी के साथ कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला , पूर्व सांसद डॉ अशोक तंवर , पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल , विधायक गोपाल कांडा मौजूद थे। 

मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जिस धरा पर गुरु नानक देव जी के चरण पड़े उस धरा को वह नमन करते हैं। उनके लिए परम सौभाग्य की बात है कि इस पवित्र भूमि पर जहां गुरु नानक देव जी के पवित्र चरण पड़े हो और जहा उन्होंने 40 दिन यहां तपस्या की हो, और बड़े वर्षों से श्रद्धालुओं के भी यही मांग थी की जो सरकार के पास गुरुद्वारे की भूमि है वह गुरुद्वारा को मिले. उन्होंने बताया  कि उनकी सरकार ने निर्णय लिया कि भूमि को गुरुद्वारा चिला साहब के नाम सह सम्मान दी जाएगी।

उसी को लेकर आज लगभग 70 कनाल  7 मरले भूमि गुरुद्वारा गुरुद्वारा चिल्ला साहब के नाम की गई है। वहीं उन्होंने शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर कहा कि जिन रणबांकुरों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए हो ऐसे वीर बलिदानियों को हम नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि डेरा बाबा भूमणशाह में एक कार्यक्रम है। जहा पर वह शिरकत करने के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे महान क्रांतिकारी वीर जवानों की जीवनी से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। वही विधानसभा चुनाव को लेकर कहां की उनकी तैयारी पूरी है और सिरसा सहित प्रदेश में भाजपा बहुमत से जीत हासिल करेगी।

 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!