हरियाणा में एयर फोर्स ऑफिसर के साथ लाखों की ठगी, पहले टेलीग्राम पर दिया लालच, फिर....

Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Oct, 2025 11:03 AM

haryana air force officer duped of lakhs on telegram

हिसार में इंडियन एयरफोर्स में तैनात अधिकारी प्रदीप नैन के साथ ऑनलाइन ठगी की गई। आरोपियों ने उनके खाते से 2.70 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले की पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

डेस्कः हिसार में इंडियन एयरफोर्स में तैनात अधिकारी प्रदीप नैन के साथ ऑनलाइन ठगी की गई। आरोपियों ने उनके खाते से 2.70 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले की पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के  अनुसार पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप नैन ने बताया कि वे 2 महीने के अवकाश  पर  है और अपने फोन पर टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं। इस दौरान टेलीग्राम पर उन्हें रश्मिका शर्मा नामक एक आईडी से मैसेज आया और उसने रेस्टोरेंट रिव्यू के टास्क पूरे करने पर प्रति टास्क 50 रुपए देने का वादा किया गया था। उन्होंने कहा कि इस लालच में आकर मैंने हामी भर दी। इसके  बाद रश्मिका शर्मा ने उनकी आईडी जनरेट कर दी। 

 उन्होंने कहा कि इसके बाद रेस्टोरेंट रिव्यू करने के लिए 5 टास्क मिले, जिन्हें पूरा कर दिया। जैसे जैसे टास्क पूरे होते गए और पैसे बढ़ने का लालच बढ़ता गया। इसी तरह  2,82,282 रुपए टास्क पर बताए यूपीआई आईडी पर लगा दिए। इसी तरह आईडी पर लाभ सहित कुल रकम 3,33,782 रुपये दिखाने लगा। जिनको मैं अपने बैंक खाता में ट्रांसफर करने लगा लेकिन ये पैसे मेरे बैंक खाता मे ट्रांसफर नहीं हुए। इससे ठगी होने का अंदेशा हुआ। इसके बाद इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने इस मामले पर बीएनएस की धारा 318(4) और 61 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!