Edited By Deepak Kumar, Updated: 11 May, 2025 01:45 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान होने के बाद हरियाणा में हालात सामान्य होने लगे हैं। सीजफायर के बाद हरियाणा से होकर पंजाब और राजस्थान जाने वाली 6 ट्रेनों को बहाल कर दिया है। जिससे अब यात्रा करने में लोगों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना...
डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान होने के बाद हरियाणा में हालात सामान्य होने लगे हैं। सीजफायर के बाद हरियाणा से होकर पंजाब और राजस्थान जाने वाली 6 ट्रेनों को बहाल कर दिया है। जिससे अब यात्रा करने में लोगों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें भारत और पाकिस्तान तनाव में हरियाणा से होकर पंजाब और राजस्थान जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था।
इन ट्रेनों को किया बहाल
- ट्रेन संख्या 14731, दिल्ली-बठिंडा (DLI-BTI)।
- ट्रेन संख्या 14525, अंबाला- श्रीगंगानगर (UMB-SGNR)।
- ट्रेन संख्या 14732, बठिंडा-दिल्ली (BTI-DLI)।
- ट्रेन संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला (SGNR-UMB)।
- ट्रेन संख्या 54636, लुधियाना-हिसार (LDH-HSR)।
- ट्रेन संख्या 54635, हिसार-लुधियाना (HSR-LDH)।
अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक नवीन कुमार ने कहा कि रोकी गई ट्रेनें रूटीन की तरह संचालित होंगी, जिन ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट, डायवर्ट किया गया था, उनसे जुड़ा आदेश भी रद्द कर दिया गया है। सभी ट्रेनें नियमित रूप से अपने तय गंतव्य तक पहुंचेंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)