Edited By Deepak Paul, Updated: 05 Oct, 2018 05:51 PM

हरियाणा के सिंगर एमडी की गाड़ी पर हमला हो गया। वे दिल्ली के किसी कॉलेज से परफार्म करके वापस लौट रहे थे, जैसे ही वे अपनी गाड़ी में सवार होकर बाहर निकले। पीछे से किसी ने उनकी गाड़ी पर पत्थर दे मारा। जिसमें एमडी सिंगर के साथ गाड़ी में मौजूद रैपर व...
दिल्ली(कमल कुमार): हरियाणा के सिंगर एमडी की गाड़ी पर हमला हो गया। वे दिल्ली के किसी कॉलेज से परफार्म करके वापस लौट रहे थे, जैसे ही वे अपनी गाड़ी में सवार होकर बाहर निकले। पीछे से किसी ने उनकी गाड़ी पर पत्थर दे मारा। हमले के समय गाड़ी में एमडी सिंगर, साथी रैपर व ड्राइवर को मौजूद थे, जिन्हें मामूली चोटे अाई हैं।

बताया जा रहा है कि किसी ने इतनी तेजी के साथ पीछे से पत्थर मारा था कि पत्थर पिछले शीशे को तोड़ते हुए आगे के शीशे में जाकर लगा। हालांकि इस दौरान गायककार एमडी केडी बाल बाल बच गए। इस घटना के बाद पुलिस को फोन किया गया जिसके बाद पीसीआर टीम मौके पर पहुंच गई थी। और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली ।