Edited By Yakeen Kumar, Updated: 31 Dec, 2025 09:52 PM

हांसी के नारनौंद क्षेत्र स्थित कागसर गांव के खुशी नर्सिंग कॉलेज में छात्राओं के उत्पीड़न का मामला गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। कॉलेज संचालक जगदीश गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नारनौंद : हांसी के नारनौंद क्षेत्र स्थित कागसर गांव के खुशी नर्सिंग कॉलेज में छात्राओं के उत्पीड़न का मामला गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। कॉलेज संचालक जगदीश गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि गिरफ्तारी अभी यौन शोषण के आरोपों में नहीं, बल्कि SC/ST Act के तहत दर्ज किए गए प्रावधानों के आधार पर हुई है।
बुधवार को करीब 8 छात्राओं के बयान हांसी की अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए। बयान के दौरान एक दलित छात्रा ने खुलासा किया कि संचालक जातिसूचक टिप्पणियां करता था और कई बार उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाली भाषा का इस्तेमाल कर चुका है। इसके बाद दर्ज FIR में SC/ST एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं, जिसके चलते पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गोस्वामी को हिरासत में ले लिया।
छात्राओं का आरोप है कि संचालक हॉस्टल के भीतर मनमर्जी से घुस जाता था और लड़कियों को अपमानजनक शब्दों (माल) से पुकारता था। कई छात्राओं ने यह भी कहा कि वह उन पर निजी संबंध बनाने का दबाव बनाता था। स्थिति के विरोध में छात्राएं पिछले 5 दिनों से कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठी हैं।
परिजनों का कहना है कि जब लड़कियों के भाई या रिश्तेदार कॉलेज पहुँचते थे तो संचालक उन्हें गलत तरीके से बॉयफ्रेंड बताकर बदनाम करने की कोशिश करता था। फिलहाल पुलिस ने छात्राओं के आरोपों की पूरी जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)