Edited By Manisha rana, Updated: 22 Nov, 2024 05:18 PM
पानीपत के डीसी वीरेंद्र दहिया ने कहा कि GRAP-4 की पाबंदियों को सख्ती के साथ पालन करें और इन पाबंधियों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा के जिलों में इन दिनों प्रदूषण का प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसके चलते पानीपत प्रशासन एक और कड़ा कदम उठाते हुए सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, पानीपत के डीसी वीरेंद्र दहिया ने कहा कि GRAP-4 की पाबंदियों को सख्ती के साथ पालन करें और इन पाबंधियों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर डीसी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को जिले के वायु गुणवत्ता सूचकांक स्तर को सुधारने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए संबंधित विभाग हर संभव कदम उठाए।
निर्माण और ताड़फोड़ के काम बंद
डीसी ने बताया कि धूल और धुआं पैदा करने वाले किसी भी काम पर रोक है, जिसमें सभी तरह के निर्माण और तोड़फोड़ के काम के साथ कूड़ा जलाने और कोयले से चलने वाले तंदूर जलाने पर रोक लगा दी है। अगल कोई पाबंधियों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर किया जारी
इसके साथ डीसी ने डीआरओ पानीपत को इसका नोडल बनाया गया है, किसी प्रकार की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 0180- 2653850 पर सूचना दे। इसके अतिरिक्त शिकायत 311 एप व समीर एप भी कर सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)