5 साल में एक लाख सरकारी नौकरियां देगी सरकार : सीएम खट्टर

Edited By Manisha rana, Updated: 18 Oct, 2020 12:54 PM

government will give one lakh government jobs in 5 years khattar

हरियाणा सरकार अगले 5 साल में एक लाख और सरकारी नौकरी के अवसर पर युवाओं को प्रदान करेगी। इसके लिए खास योजना बनाई जा रही है। इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार ...

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार अगले 5 साल में एक लाख और सरकारी नौकरी के अवसर पर युवाओं को प्रदान करेगी। इसके लिए खास योजना बनाई जा रही है। इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार आबकारी राजस्व को भी और बढ़ाने में जोर देगी। अगले साल तक इस राजस्व को 7 हजार करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 6 वर्षों में करीब 85 हजार पदों पर सरकारी भर्तियां मेरिट आधार पर की गई है। आगामी 5 वर्षों में एक लाख से अधिक पदों पर और भर्तियां की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि जो मेरिट के आधार पर कर्मचारी भर्ती किए गए है, वे निश्चित रुप से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और भ्रष्टाचार से दूर रहेंगे ऐसा उनका मानना है। पिछले छह वर्षों में सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से सरकारी तंत्र में पारदर्शिता लाने और व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन लाने की पहल की है। इस कड़ी में काफी हद तक सफलता भी प्राप्त हुई है। चाहे वह मेरिट आधार पर भर्तियां करने की बात हो या अध्यापक स्थानांतरण नीति की बात हो।

सी एम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास की गति में तेजी लाने के लिए जिला परिषदों के अलग से सीईओ नियुक्त करने के बाद शहरी स्थानीय निकायों में भी अलग से जिला नगर आयुक्त लगाए गए है। इससे इन संस्थानों के वित्तीय संसाधन जुटाने में भी मदद मिल रही है। पहले स्थानीय निकाय बजट के लिए इस बात पर निर्भर रहती थी कि सरकार की ओर से उन्हें केंद्रीय वित्त आयोग या राज्य वित्त आयोग से ग्रांट मिल जाएगी। परंतु अब वे स्वयं के संसाधन जुटाने में लगे है। निकायों में जनभागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा। 

हरियाणा की डिस्टलरी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
शराब घोटाले के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि डिस्टलरी से लेकर शराब के ठेकेदारों तक यह एक कड़ी  होती है और अलग-अलग राज्यों से इसके तार जुड़े रहते है। चंड़ीगढ़ में हालांकि कोई डिस्टलरी नहीं है, लेकिन यहां पर कई बॉटलिंग प्लांट है, जिससे अन्य राज्यों में शराब जाती है। हरियाणा की डिस्टलरी में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। पुलिस व ईटीओ कार्यालय की संयुक्त पैट्रोलिंग टीमें शराब की आवाजाही पर निगरानी रखती है। वर्ष 2014-15 में आबाकारी राजस्व 3200 करोड़ रुपए था जो वर्ष 2020-21 में अब तक 6400 करोड़ रुपए हो गया है औऱ अनुमान है कि यह 7000 करोड़ रुपए हो जाएगा। 

                

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!