गरीबों को दिया जाने वाले राशन कितने लोगों तक पहुँचा पता लगाएगी सरकार, डिपोधारकों को मिलेगी मशीन

Edited By Isha, Updated: 27 Jul, 2023 07:57 AM

government will find out how many people the ration

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज कहा कि राज्य में राशन वितरण कार्य सहज और त्वरित बनाने के लिये अब डिपोधारकों को 5जी कनैक्टीविटी से लैस पीओएस मशीन उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि कार्य जल्द सम्पन्न हो सके।

अंबाला: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज कहा कि राज्य में राशन वितरण कार्य सहज और त्वरित बनाने के लिये अब डिपोधारकों को 5जी कनैक्टीविटी से लैस पीओएस मशीन उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि कार्य जल्द सम्पन्न हो सके।  चौटाला ने आज यहां खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। इसके बाद उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मशीन की मदद से लोग माइक्रो-एटीएम की भांति डिपोधारक के पास भुगतान भी कर सकेंगे। इस मशीन से यह भी पता चल सकेगा कि गरीबों को दिया जाने वाले राशन कितने लोगों तक पहुँच चुका है। 

उन्होंने हैफेड और हरियाणा एग्रो-इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन से सरसों के तेल की गुणवत्ता की भी जानकारी ली और कहा कि राशन के साथ दिए जाने वाले तेल की गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए तथा समय-समय पर सैम्पल लेकर गुणवत्ता की जांच भी होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को हरहित स्टोर और राशन डिपो को सयुंक्त बनाने के मॉडल की सम्भावनाओं का भी पता लगाने के निर्देश दिये। इससे डिपोधारक चायपत्ती, नमक जैसा अन्य सामान भी रख ले तो उसकी आमदनी में इजाफ़ा हो सकता है। उन्होंने कहा कि तकनीक तेजी से बदल रही है। इसी के मद्देनजर 5जी सुपर-फ़ास्ट स्पीड युक्त पीओएस मशीनें डिपोधारकों को दी जाएंगी ताकि वे जल्दी अपना काम निपटा सके और दुकान पर भीड़ भी नहीं लगेगी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!