संगठन और सरकार का ‘रिपोर्ट कार्ड’ लेकर प्रधानमंत्री मोदी से मिले मुख्यमंत्री सैनी!

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Aug, 2025 10:34 PM

saini met prime minister modi with the  report card  of the organ

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बीते 2 दिनों तक न केवल दिल्ली प्रवास पर रहे अपितु इन 2 दिनों के अंतराल में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से विशेष मुलाकात की।

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बीते 2 दिनों तक न केवल दिल्ली प्रवास पर रहे अपितु इन 2 दिनों के अंतराल में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से विशेष मुलाकात की। इन मुलाकातों के जरिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की गतिविधियों, विकास कार्यों, परियोजनाओं के साथ साथ संगठन से संबंधित कार्ययोजनाओं का समूल ‘रिपोर्ट कार्ड’ प्रस्तुत किया और अनेक अहम बिंदुओं पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली में अनेक कार्यक्रमों में भी शिरकत की व साथ ही वे संसद भवन परिसर भी पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर, पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में सांसद बिल्पब कुमार देब, पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद रविशंकर प्रसाद, हिमाचल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कश्यप व राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा सहित अनेक सांसदों से भी मुलाकात की।

खास बात ये रही कि प्रदेश सरकार की विकासकारी योजनाओं की समीक्षा उपरांत प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों को सराहा। इसके अलावा संगठन के संदर्भ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी चर्चा के दौरान प्रदेश सरकार की विकासपरक योजनाओं पर मुहर लगाई। इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी मंगलवार रात को पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजन लाल के बेटे एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के दिल्ली स्थित आवास पर भी पहुंचे जहां उन्होंने कुलदीप बिश्नोई व उनके परिजनों के साथ रात्रि भोज किया

PunjabKesari

प्रधानमंत्री को प्रदेश की विकास यात्रा का दिखाया रोडमैप

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार व बुधवार को दिल्ली में रहे और अपने इस दो दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने यहां प्रधानमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकातों के साथ साथ अनेक कार्यक्रमों में शिरकत की और संसद भवन परिसर पर पहुंच कर अनेक सांसदों व केंद्रीय मंत्रियों से भी शिष्टाचार भेंट की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से की शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा की विकास यात्रा से संबंधित कार्ययोजनाओं का रोडमैप भी दिखाया। सी.एम. सैनी ने इस मुलाकात के दौरान हरियाणा के वर्तमान विकास कार्यों, कल्याणकारी योजनाओं और भावी परियोजनाओं को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य की विकास यात्रा की प्रगति से अवगत करवाते हुए बताया कि केंद्र सरकार की नीतियों एवं सहयोग से हरियाणा अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘डबल इंजन’ की सरकार के रूप में हरियाणा निरंतर आगे बढ़ रहा है और राज्य के नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना, कृषि, उद्योग और सामाजिक कल्याण जैसे क्षेत्रों में लाभ प्राप्त हो रहा है।

PunjabKesari

सैनी ने प्रधानमंत्री से राज्य में चल रही कुछ प्रमुख योजनाओं व कार्यक्रमों के संदर्भ में भी जानकारी साझा की तथा राज्य सरकार की भावी प्राथमिकताओं से भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की भावना को केंद्र में रखते हुए राज्य के हर वर्ग के समावेशी विकास के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राज्य हित के विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया तथा इन क्षेत्रों में केंद्र सरकार के सहयोग को लेकर धन्यवाद भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप जनसेवा व सुशासन के लिए सतत प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में हरियाणा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत के साथ विकसित हरियाणा की ओर तीव्र गति से प्रगति की दिशा में अग्रसर होगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से की मुलाकात के संदर्भ में मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि संगठन को लेकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है जिसका लाभ हरियाणा में होगा। उन्होंने बताया कि यह भेंट प्रदेश के समग्र विकास और संगठनात्मक मजबूती की दिशा में प्रेरणादायी रही ।

संसद भवन में पहुंच कर अपने अनुभवों को किया साझा

मुख्यमंत्री नायब सैनी दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन परिसर भी पहुंचे जहां उन्होंने कई नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों, मंत्रियों व सांसदों से खास मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने सांसदों से अपने संसदीय कार्यकाल के अनुभवों और संस्मरण को साझा किया। उल्लेखनीय है कि नायब सैनी करीब साढ़े 4 साल तक सांसद रहे थे। उन्होंने संसद भवन परिसर में कहा कि जनप्रतिनिधियों के अनुभवों और परामर्श से ही जनता के सपनों का ‘विकसित हरियाणा’ गढ़ा जाएगा। संसद भवन परिसर से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस प्रवास के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित कई मंत्रियों व पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की और ये सभी मुलाकातें काफी प्ररेणादायी रही हैं। उन्होंने बताया कि इन मुलाकातों की मार्फत उनकी प्रधानमंत्री मोदी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को हरियाणा के संगठनात्मक विषयों व प्रदेश में चल रहे विकास कार्यांे को लेकर चर्चा हुई। इन तमाम बिंदुओं पर प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी संजीदगी से हरियाणा के विकास से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की और विकास की रफ्तार जारी रखने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पूरा आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने कुलदीप बिश्नोई के आवास पर किया रात्रिभोज

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के आवास पर पहुंच कर जहां उन्हें दादा बनने पर बधाई दी तो वहीं उनके परिवार के साथ रात्रिभोज भी किया। इस अवसर पर कुलदीप बिश्नोई की पत्नी एवं पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई, बेटे एवं पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई व उनकी पत्नी आई.ए.एस. परी बिश्नोई के अलावा नलवा के विधायक रणधीर पनिहार भी उपस्थित थे। इस मुलाकात के बाद पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ‘हरियाणा के जनप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हमारे अनुरोध पर आज नई दिल्ली स्थित आवास पर रात्रि भोज को स्वीकार करते हुए बिश्नोई समाज में परंपरागत भोजन कढ़ी-चूरमा को ग्रहण किया और बड़े ही अपनेपन से मेरे पोते-पोती को आशीर्वाद दिया। भव्य और विधायक रणधीर पनिहार ने इस दौरान आदमपुर व नलवा की मांगों व समस्याओं को उनके समक्ष रखा और इसको लेकर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। मैं दिल से आभारी हूं कि उन्होंने अपने बहुत ही व्यस्त समय में से समय निकालकर पारिवारिक सदस्य के तौर पर हमें अनुग्रहित किया। प्रदेशहित में 24 घंटे तत्पर रहने वाले हंसमुख स्वभाव व बिना थकने वाले माननीय मुख्यमंत्री का पुन: आभार जताता हूं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!