प्रदेश के स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार कर रही काम: कंवरपाल गुर्जर

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 11 Sep, 2023 05:57 PM

government is working towards improving the infrastructure

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने और स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार काम कर रही है। मीडिया से बात करते हुए कंवरपाल ने बताया कि यहां पहले कुछ दूरी पर स्कूल...

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने और स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार काम कर रही है। मीडिया से बात करते हुए कंवरपाल ने बताया कि यहां पहले कुछ दूरी पर स्कूल था,जहां बच्चों को जाने के लिए सड़क पार करना पड़ता था,जिससे उन्हें काफी दिक्कत होती थी। इस समस्या को लोगों मेरे समक्ष रखी। जिसके बाद हमने यहां पर जमीन लेकर प्राइमरी स्कूल का यह भवन निर्माण करवाया। 83 लाख की लागत से यह भवन तैयार हुआ है। जिसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध है।

PunjabKesari

बता दें कि कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी के गांव नालागढ़ माजरी में पहुंचे,जहां उन्होंने प्राइमरी स्कूल के नए भवन का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया जा रहा है। जल्द ही इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में प्रदेश के स्कूलों में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

वहीं शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के सभी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बताते हुए कहा कि इसके लिए कुछ नियम सरकार ने बनाए हैं। हर स्कूल के लिए कुछ चीजें जरूरी की गई है। जिसमें स्कूलों का रास्ता,स्कूलों की चारदीवारी, पीने का पानी,शौचालय,ड्यूल डेस्क, खेल का मैदान इस पर 27/27 ब्लॉक में हमने काम पूरा हो चुका है। हमारा प्रयास है कि जल्द ही पूरे प्रदेश में यह काम हम पूरा कर देंगे। शिक्षा में गुणवत्ता हो और इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। इस मौके पर नगर निगम के मेयर मदन चौहान, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!