प्रदेश के स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार कर रही काम: कंवरपाल गुर्जर
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 11 Sep, 2023 05:57 PM

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने और स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार काम कर रही है। मीडिया से बात करते हुए कंवरपाल ने बताया कि यहां पहले कुछ दूरी पर स्कूल...
यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने और स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार काम कर रही है। मीडिया से बात करते हुए कंवरपाल ने बताया कि यहां पहले कुछ दूरी पर स्कूल था,जहां बच्चों को जाने के लिए सड़क पार करना पड़ता था,जिससे उन्हें काफी दिक्कत होती थी। इस समस्या को लोगों मेरे समक्ष रखी। जिसके बाद हमने यहां पर जमीन लेकर प्राइमरी स्कूल का यह भवन निर्माण करवाया। 83 लाख की लागत से यह भवन तैयार हुआ है। जिसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध है।
बता दें कि कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी के गांव नालागढ़ माजरी में पहुंचे,जहां उन्होंने प्राइमरी स्कूल के नए भवन का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया जा रहा है। जल्द ही इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में प्रदेश के स्कूलों में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
वहीं शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के सभी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बताते हुए कहा कि इसके लिए कुछ नियम सरकार ने बनाए हैं। हर स्कूल के लिए कुछ चीजें जरूरी की गई है। जिसमें स्कूलों का रास्ता,स्कूलों की चारदीवारी, पीने का पानी,शौचालय,ड्यूल डेस्क, खेल का मैदान इस पर 27/27 ब्लॉक में हमने काम पूरा हो चुका है। हमारा प्रयास है कि जल्द ही पूरे प्रदेश में यह काम हम पूरा कर देंगे। शिक्षा में गुणवत्ता हो और इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। इस मौके पर नगर निगम के मेयर मदन चौहान, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

गर्ल फ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए ड्राइवर बना लुटेरा, हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार

हरियाणा में सरकारी अधिकारियों की विदेश यात्राओं पर सख्त पहरा, जारी हुए नए दिशा निर्देश...

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील और होगा स्वादिष्ट, अब बच्चों के खाने में ये चीजें भी होंगी...

M.Phil पास ठग स्कूल संचालन की आड़ में लोगों की हड़पता था जमीन, 96 लोगाें को बनाया शिकार

kurukshetra: काम पूरा कर निकला युवक नहीं पहुंचा घर, परिजन इस हालत में देख रह गए दंग

किसानों का अनोखा विरोध-प्रदर्शन, लघु सचिवालय के गेट पर किया ये काम....अधिकारी भी रह गए दंग

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, शानदार काम करने वाले कर्मचारी होंगे सम्मानित; मिलेगा ये अवॉर्ड

हरियाणा के इस निर्दलिय विधायक पर नायब सरकार मेहरबान,1 साल में 314 कामों की डिमांड, 60 प्रतिशत पूरी...

1984 सिख दंगा पीड़ित परिवारों को न्याय की ओर एक कदम, मिलेगी सरकारी नौकरी... 18 दिसंबर तक करे ये काम

Haryana: यहां 162 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है यूनिटी मॉल, जुलाई 2027 तक पूरा होगा काम