किसानों का अनोखा विरोध-प्रदर्शन, लघु सचिवालय के गेट पर किया ये काम....अधिकारी भी रह गए दंग

Edited By Isha, Updated: 12 Dec, 2025 06:16 PM

farmers organised a huge langar at the gate of the mini secretariat

हरियाणा के जींद जिले की धरती पर शुक्रवार को उस समय अनोखा नजारा देखने को मिला जब नाराज किसान लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे ही नहीं, बल्कि वहीं जमीन पर दरी बिछाकर सैकड़ों लोगों के

जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद जिले की धरती पर शुक्रवार को उस समय अनोखा नजारा देखने को मिला जब नाराज किसान लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे ही नहीं, बल्कि वहीं जमीन पर दरी बिछाकर सैकड़ों लोगों के लिए लंगर लगा दिया। करीब 500 किसानों ने एक साथ हाथ में कटोरी थामे लंगर ग्रहण किया तो सचिवालय में बैठे अधिकारी भी खिड़कियों से झांकते रह गए और कई बाहर निकलकर हैरानी से यह दृश्य देखते रहे।

हरियाणा के नौ प्रमुख किसान संगठनों के बैनर तले यह प्रदर्शन हुआ। सुबह 11 बजे जाट धर्मशाला में बैठक के बाद किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों व बाइकों पर सवार होकर लघु सचिवालय पहुँचे। नारेबाजी के बीच किसानों ने सबसे पहले जोरदार रोष प्रदर्शन किया, फिर शांतिपूर्वक जमीन पर बैठकर लंगर शुरू कर दिया।

मुख्य मांगें

  • सभी किसानों का पूरा कर्ज़ा माफ़ किया जाए 
  • बारिश-ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का तुरंत उचित मुआवज़ा दिया जाए 
  • फसल लागत का डेढ़ गुना MSP पर कानूनी गारंटी कानून लागू हो

आगे की रणनीति

16 दिसंबर 2025 को प्रदेश के सभी विधानसभा हलकों में अपने-अपने विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।मांगें पूरी नहीं हुईं तो 23 से 25 फरवरी 2026 तक कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवास का तीन दिन तक घेराव किया जाएगा प्रदर्शन के अंत में किसान नेताओं ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (SDM) सत्यवान मान को मुख्यमंत्री के नाम दो-पृष्ठीय ज्ञापन सौंपा।

PunjabKesari
इस मौके पर अशोक बल्हारा (वरिष्ठ किसान नेता) ने कहा –हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे हैं, लंगर भी खिला रहे हैं। लेकिन अगर सरकार नहीं मानी तो हरियाणा में अबकी बार 2020-21 से भी बड़ा आंदोलन होगा।”

वहीॆ लखविन्द्र सिंह औलख, अध्यक्ष, भारतीय किसान संगठन ने चेतावनी दी कि “23 फरवरी से कुरुक्षेत्र में CM हाउस घेरेंगे। लाखों किसान आएँगे। सरकार अभी भी समय है, माँगें मान ले, वरना सड़क से लेकर विधानसभा तक हिला देंगे।”शाम पाँच बजे लंगर समाप्त होने के बाद किसान शांतिपूर्वक वापस लौट गए, लेकिन चेतावनी दे गए कि अब बहुत हुआ, अबकी बार पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी जाएगी।जींद से मिल रहे संकेत साफ हैं – हरियाणा में किसान फिर एकजुट हो रहे हैं और आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन तय दिख रहा है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!