Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 Mar, 2025 06:38 PM

जीएमडीए की टीम ने करीब 50 अवैध विज्ञापन बोर्ड, 20 झुग्गियां, 10 ठेले, 3 मीट की दुकानें, 4 नर्सरी, 3 गैराज और 7 ढाबे ध्वस्त कर दिए और करीब दो किलोमीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया। अभियान के दौरान नोडल अधिकारी आर एस बाठ की टीम ने पुलिस मौजूदगी में...
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने आज सेक्टर 106/109 के मास्टर डिवाइडिंग रोड पर पीला पंजा चलाया। जीएमडीए की टीम ने यहां करीब 50 अवैध विज्ञापन बोर्ड, 20 झुग्गियां, 10 ठेले, 3 मीट की दुकानें, 4 नर्सरी, 3 गैराज और 7 ढाबे ध्वस्त कर दिए और करीब दो किलोमीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया। अभियान के दौरान नोडल अधिकारी आर एस बाठ की टीम ने पुलिस मौजूदगी में यह कार्रवाई की।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
अधिकारियों ने बताया कि इन सेक्टरों में अतिक्रमण के बारे में लोगों से कई शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। आर एस बाठ ने कहा कि हमने इस मास्टर रोड के किनारे कई अवैध अस्थाई निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है, जो सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रहे थे। सभी कब्जाधारियों को चेतावनी दी गई है कि वे मास्टर रोड और ग्रीन बेल्ट को ऐसे किसी भी अवैध निर्माण से मुक्त रखे।