Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 26 Mar, 2025 11:14 PM

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को शीतला माता रोड पर पहली बार अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया।
गुडगांव, (पवन कुमार सेठी): गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को शीतला माता रोड पर पहली बार अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। इस प्रमुख मार्ग पर अवैध निर्माणों के बारे में नागरिकों से कई शिकायतें प्राप्त हुई थी। जो व्यस्ततम आवागमन अवधि के दौरान यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न कर रहा था।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
ज्ञात हो कि हाल में जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने भी निर्देश दिया था कि शीतला माता रोड पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे। क्योकि यह शहर की प्रमुख सड़कों में से एक है। जीएमडीए के इनफोर्समेंट विंग ने डीटीपी जीएमडीए आरएस बाठ के नेतृत्व में स्ट्रीट्स फॉर पीपल गुरुग्राम के नोडल अधिकारी मोहित शर्मा व एमसीजी अधिकारियों के साथ बुधवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। जिसमें अनधिकृत ढांचों को हटाया गया व सार्वजनिक भूमि पर कब्जा किया गया।
अभियान के दौरान 50 से अधिक पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। सीआरपीएफ चौक से लेकर शीतला माता मंदिर तक पूरा किया गया। जिसमें 70 दुकानदारों द्वारा बनाए गए अवैध टीन शेड को ध्वस्त किया गया। ज्ञात हो कि लंबे समय से शीतला माता रोड पर अवैध अतिक्रमण की मांग की जा रही थी। इन दिनों शीतला माता धाम में चैत्र मेला भी चल रहा है। जिसमें पहुंचने वाले बडी संख्या में श्रद्धालुओं को जाम का सामना करना पड रहा था। टीम ने दुकानों के सामने प्रदर्शन के लिए रखे गए सामान/उत्पादों व अन्य अतिक्रमणों को हटाकर सड़क का हिस्सा खाली करा दिया। इतना ही नही इस दौरान टीम ने जीएमडीए के बॉक्स ड्रेन पर लगाए गए विज्ञापन बोर्ड व टिन शेड को भी पूरी तरह हटा दिया।