Fatehabad: फ्यूचर मेकर चिटफंड मामले में पेशी पर नहीं आया आरोपी, कोर्ट हुआ सख्त तो हुआ पेश

Edited By Manisha rana, Updated: 30 Mar, 2025 08:24 AM

accused appeared in court in the future maker chit fund case

फ्यूचर मेकर चिटफंड मामले में बीते दिन शनिवार को आरोपी राधेश्याम उर्फ परम गुरु कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इसको लेकर कोर्ट सख्त हो गया और दोपहर तक पेश होने का नोटिस दिया गया।

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फ्यूचर मेकर चिटफंड मामले में बीते दिन शनिवार को आरोपी राधेश्याम उर्फ परम गुरु कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इसको लेकर कोर्ट सख्त हो गया और दोपहर तक पेश होने का नोटिस दिया गया। उसके बाद आरोपी राधेश्याम भगवा कपड़ों में ही कोर्ट में पेश हुआ। आरोपी ने कहा कि पैसा ईडी में सीज है, लोग धैर्य बनाकर रखें।

मामले के अनुसार आरोपी राधेश्याम के खिलाफ फतेहाबाद में वर्ष 2018 में मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद से मामला कोर्ट में चल रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी राधेश्याम उर्फ परम गुरु कोर्ट में लगातार चार पेशी में पेश नहीं हुआ था। इसको लेकर शनिवार को कोर्ट सख्त हो गया और दोपहर तक पेश होने के निर्देश दिए थे। कोर्ट में पेश होने के बाद राधेश्याम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह न तो कोई आश्रम बनाएगा और न ही कोई गोशाला बना रहा है और वह सिर्फ भक्ति करेगा। निवेशकों के पैसे लौटने के सवाल पर कहा कि सभी के लौटाए जाएंगे। राधेश्याम ने कहा कि कल मेरी पंचकुला में ईडी में पेशी थी। कोर्ट में पेश होना जरूरी था, इसलिए आ गए। जो पैसा है, वह ईडी में सीज है। मैं लोगों को यही कहना चाहता हूं कि धैर्य बनाकर रखें, अच्छे वकील लगा रखे हैं। सबको न्याय मिलेगा। बाकी मैं भक्ति कर रहा हूं, भक्ति में पूरी शक्ति है।

आगे सिर्फ भक्ति करूंगा

राधेश्याम ने कहा कि डबवाली में 200-300 अनुयायी ने मिलकर जमीन ली थी। वही आश्रम बना रहे थे। अब वह जमीन दान दे दी है। हरिद्वार में मेरे पास एक कमरा भी नहीं है। आगे मैं कुछ नहीं करूंगा। न मैं आश्रम बनाऊंगा और न ही गोशाला बनाऊंगा। जिन लोगों के पैसे डूबे हैं, वह उनको वापस मिलेंगे। जरूर मिलेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!