Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 20 Mar, 2025 08:24 PM

अवैध निर्माण करने वाले अब सचेत हो जाएं। क्योंकि शिकायत मिलने पर नगर निगम गुरुग्राम ने सख्त कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): अवैध निर्माण करने वाले अब सचेत हो जाएं। क्योंकि शिकायत मिलने पर नगर निगम गुरुग्राम ने सख्त कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है। ताजा प्रकरण न्यू कॉलोनी गुरुग्राम से है जहां पर लेडी फातिमा स्कूल के सामने प्लॉट नंबर-17 पर अवैध रूप से बन रही है एक बहु मंजिला इमारत की शिकायत 6 मार्च-2025 को नगर निगम गुरुग्राम को की गई।
शिकायत मिलने पर उपायुक्त महोदय ने 19 मार्च-2025 को बिल्डिंग सील करने के आदेश दिए। इसी दिन निगम के अधिकारी द्वारा बिल्डिंग सील कर दी गई। बिल्डिंग के मालिक संजय नुहानी ने दुस्साहस दिखाते हुए उसे सील को तोड़ दिया। 20 तारीख को जब मामला दोबारा समाधान शिविर के माध्यम से आयुक्त महोदय तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल उस बिल्डिंग को दोबारा सील करने के आदेश जारी किए। साथ ही उस बिल्डिंग के मलिक संजय नुहानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी जारी कर दिए।
शिकायतकर्ता गौरव ने यह भी बताया कि 7 नवंबर- 2024 को किसी अन्य शिकायतकर्ता की सीएम विंडो की शिकायत का जवाब देते समय निगम के अधिकारियों ने 10 दिसंबर 2024 को इस बिल्डिंग को अवैध पाया। इसे तोड़ने के आदेश भी जारी किए लेकिन अज्ञात कारणों से अभी तक लगभग 3 महीने बीत जाने के बाद भी इस बिल्डिंग को तोड़ा नहीं गया बल्कि लगातार दिन-रात निर्माण कार्य चलता रहा। शिकायतकर्ता ने उम्मीद जताई कि पुराने आदेश को संज्ञान में लेते हुए निगम का पीला पंजा जल्दी इस बिल्डिंग पर चलेगा जिससे कि जिससे शहर में अवैध निर्माणों पर रोक लगा सके।