Edited By Manisha rana, Updated: 12 May, 2025 05:13 PM

रोहतक जिले के गांव मायना में कल शाम तेज आंधी आने के कारण पैराग्लाइडिंग करते समय एक पैराग्लाइड दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के गांव मायना में कल शाम तेज आंधी आने के कारण पैराग्लाइडिंग करते समय एक पैराग्लाइड दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस हादसे में पैराग्लाइड के पायलट की मौत हो गई। वहीं पैराग्लाइड में बैठी एक लड़की को भी चोट आई है।
जानकारी के मुताबिक गांव मायना में पैराग्लाइड कैंप बनाया हुआ है। पैराग्लाइड पायलट कल एक लड़की को बैठा कर उसे आसमान में घूमा रहा था तभी मौसम खराब हो गया और तेज धूल भरी आंधी आ गई। धूल भरी आंधी इतनी तेज की पैराग्लाइड का संतुलन बिगड़ गया और वह हवा में कई ऊपर नीचे चक्कर लगाने लगा। पैराग्लाइड के पायलट ने उसे संतुलन करने की कोशिश की, मगर वह उसे नियंत्रित नहीं कर सका। वह गांव मायना में निर्माणाधीन मकान पर जा गिरा। इस हादसे में पैराग्लाइड पायलट की मौत हो गई जबकि साथ बैठी लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। लड़की को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जबकि आज मृतक पैराग्लाइड के पायलट का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
जांच अधिकारी ने बताया कि कल हमें सूचना मिली थी कि कल शाम को एक पैराग्लाइड तेज आंधी के कारण संतुलन बिगड़ने से गिर गया जिसमें पैराग्लाइड के पायलट की मौत हो गई जिसकी पहचान नरेंद्र मलिक गांव मोखरा के रूप में हुई है। पैराग्लाइड में बैठी एक लड़की भी घायल है, अभी उसकी हालत ठीक है। मृतक नरेंद्र का पोस्टम करवाया गया है और शव को परिजनों के हवाले किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)