बीच सड़क पर मंत्री ने लगाई अधिकारियों की क्लास, कहा- जलभराव हुआ तो होगी कार्रवाई

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 03 May, 2025 06:05 PM

cabinate minister inspect drain in gurgaon

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुड़गांव में शुक्रवार को हुई बेमौसम बारिश के उपरांत शहर के प्रमुख स्थानों पर जलभराव की स्थिति व उसके निवारण की दिशा में संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे प्रबंधों का आज स्वयं फील्ड में उतर कर जायजा लिया।

गुड़गांव, (ब्यूरो): उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुड़गांव में शुक्रवार को हुई बेमौसम बारिश के उपरांत शहर के प्रमुख स्थानों पर जलभराव की स्थिति व उसके निवारण की दिशा में संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे प्रबंधों का आज स्वयं फील्ड में उतर कर जायजा लिया। कैबिनेट मंत्री के इस निरीक्षण दौरे में गुड़गांव के विधायक मुकेश शर्मा, निगम आयुक्त अशोक गर्ग सहित नगर निगम गुड़गांव, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने बीच सड़क पर ही अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर उनके क्षेत्र में जलभराव हुआ तो उन पर कार्रवाई होना तय है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने सिकन्दर पुर, सेक्टर 27, 28, 43, 51,54 56, शिव नादर स्कूल रोड,  वजीराबाद, आर्टेमिस अस्पताल रेड लाइट, मेफील्ड गार्डन,  ताऊ देवीलाल स्टेडियम, मार्बल मार्किट सेक्टर 34, हीरो होंडा चौक, नरसिंहपुर, मानेसर ड्रेन, गाडोली कलवर्ट, बसई चौक, माता रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, सेक्टर 31 अटलांटिस रोड तथा राजीव चौक स्थानों का दौरा कर निगम आयुक्त अशोक गर्ग तथा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गुरुग्राम में जलभराव वाले प्रत्येक चिन्हित स्थान पर एक-एक अधिकारी की जिम्मेदारी तय करें ताकि बरसात के समय इन स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सरकार के स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। राव नरबीर ने कहा कि कोई अधिकारी तबादले का बहाना बनाकर बच नहीं सकता। पिछले अधिकारी की जगह जो भी नया अधिकारी आएगा। उसे भी संबंधित जलभराव वाले पॉइंट की लिखित में जिम्मेदारी लेनी होगी। राव ने कहा कि संबंधित पॉइंट्स पर जिस अधिकारी की भी जिम्मेदारी तय की जाए। उसके मोबाइल नम्बर पब्लिक डोमेन में अवश्य शेयर किए जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर संबंधित क्षेत्र के नागरिक उनसे सीधे संर्पक कर सके।

 

राव ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हम सभी की जनता के प्रति जवाबदेही है। मानसून में गुरुग्राम जिला जलभराव मुक्त रहे व लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके लिए हम सभी को सामूहिक रूप से अगले दो महीनों में धरातल पर गंभीरता से कार्य करना होगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भविष्य में जहां कहीं भी सड़क निर्माण किया जाए, वहां सेंटर मर्ज को न ढका जाए। साथ ही जिन स्थानों पर ब्रेकर की आवश्यकता है वहां केवल टेबल टॉप ब्रेकर ही बनाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां कहीं भी सड़क निर्माण किया जा रहा है वहां नालों की सफाई तथा फुटपाथ का निर्माण कार्य पहले पूरा किया जाए। 

 

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि शहर में जहां कहीं भी ड्रेनेज अथवा सीवर सफाई का काम किया जा रहा है। उसमें वहां के स्थानीय पार्षद अथवा संबंधित क्षेत्र की आरडब्ल्यूए की सहमति व सुझाव अवश्य लिए जाए। राव ने कहा कि चूंकि बरसात के समय आमजन को काफी परेशान होती हैं। ऐसे में जल निकासी के प्रबंधों में उनकी सहमति महत्वपूर्ण है। 

 

राव के निरीक्षण दौरे में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में काफी संख्या में मीट की दुकानें हैं। जोकि अपनी दुकानों के कूड़े को सीधे ड्रेनेज अथवा सीवरेज में डाल रहे हैं। जिससे ड्रेनेज सिस्टम ब्लॉक होने के साथ साथ बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। कैबिनेट मंत्री ने लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अगले एक महीने में ऐसे स्थानों पर सभी अवैध मीट की दुकानों को बंद करवाएं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!