Edited By Manisha rana, Updated: 12 May, 2025 01:36 PM

कैथल जिले में बीते कुछ दिनों में हुए सड़क हादसों ने तीन परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया।
कैथल : कैथल जिले में बीते कुछ दिनों में हुए सड़क हादसों ने तीन परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। इन हादसों में एक हलवाई, एक अधिवक्ता और एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पहला हादसा सीवन निवासी हलवाई कर्मवीर सैनी के साथ हुआ। 34 वर्षीय कर्मवीर सैनी की 12 साल पहले शादी हुई थी और वह दो बच्चों का पिता था। एक बेटा 11 साल का और एक बेटी 8 साल की। कर्मवीर विवाह शादियों में हलवाई का काम करता था और सोमवार सुबह अपने दोस्त राम प्रकाश उर्फ बिंदर के साथ काम पर पबनावा जा रहा था। सुबह करीब 6 बजे टीक गांव के पास पुल पर चढ़ते समय एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में कर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस जांच अधिकारी जयपाल के अनुसार, ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

दूसरा हादसा जिला कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ता राजेश कुमार के साथ हुआ। दो दिन पहले राजेश कुमार जब कोर्ट से अपने घर लौट रहे थे, तभी जिला सचिवालय के सामने एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। इलाज के दौरान गंभीर सिर चोटों के चलते देर रात उनकी मौत हो गई। राजेश के परिवार में उनकी पत्नी और एक छोटा बच्चा है। जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि बाइक का नंबर मिल चुका है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।
तीसरा मामला एक पुलिसकर्मी के पिता धर्मपाल (उम्र 70) की मौत का है। वह अपने बेटे के साथ गांव सहारन जा रहे थे, तभी पीछे से आई एक अज्ञात सफेद गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में धर्मपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले उन्हें कैथल के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। हालांकि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
वहीं तीनों हादसों से पीड़ित परिवारों में शोक की लहर है। परिजनों ने प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और न्याय की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सभी मामलों की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द कानून के कठघरे में लाया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)