Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 05 May, 2025 03:16 PM

नगर निगम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को एक बार फिर कड़ी कार्रवाई की गई। एनफोर्समेंट टीमों ने इफको चौक, एमजी रोड, सिकंदरपुर और महरौली-गुड़गांव रोड के दोनों ओर से अस्थायी अतिक्रमण को हटाया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को एक बार फिर कड़ी कार्रवाई की गई। एनफोर्समेंट टीमों ने इफको चौक, एमजी रोड, सिकंदरपुर और महरौली-गुड़गांव रोड के दोनों ओर से अस्थायी अतिक्रमण को हटाया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
कार्रवाई के दौरान रेहड़ी-पटरी, खोखे, टपरी नुमा ढाबों और अन्य प्रकार के अस्थायी ढांचों को हटाया गया। साथ ही अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त करते हुए उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई। नगर निगम ने साफ कर दिया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग के दिशा-निर्देशों व अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद के मार्गदर्शन में यह अभियान लगातार जारी है। निगम का लक्ष्य सभी सडक़, फुटपाथ और ग्रीन बेल्ट क्षेत्रों को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाना है। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण मुक्त गुरुग्राम अभियान निरंतर चलता रहेगा और शहरवासियों से भी इसमें सहयोग की अपेक्षा की है।