प्रवक्ता व रिसर्चर की तलाश में कांग्रेस चलाएगी टैलेंट हंट

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 11 Dec, 2025 07:33 PM

congress appoint spokesperson and researcher after talent hunt

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर टैलेंट हंट कार्यक्रम लॉन्च किया गया है। इस कार्यक्रम के जरिये पार्टी देश भर में ऐसे टैलेंट का चयन करेगी, जो राजनीति के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर गहरा ज्ञान रखता है।

गुड़गांव,(ब्यूरो): अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर टैलेंट हंट कार्यक्रम लॉन्च किया गया है। इस कार्यक्रम के जरिये पार्टी देश भर में ऐसे टैलेंट का चयन करेगी, जो राजनीति के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर गहरा ज्ञान रखता है। किसी भी मुद्दे पर रिसर्च करके झूठ फैलाए जाने वाले एजेंडों पर जवाब देने में सक्षम हो। यह बात नेशनल टैलेंट हंट प्रतिभा खोज के हरियाणा प्रदेश में पांच जिलों के संयोजक केवल ढींगरा ने कही। वे यहां कमान सराय स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। इससे पूर्व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर व जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) वर्धन यादव ने केवल ढींगरा व चयनिका उनियाल का बुके देकर स्वागत किया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सर्जन अभियान के तहत प्रवक्ता एवं संचार मीडिया के चयन के लिए शुरू किए गए टैलेंट हंट को लेकर केवल ढींगरा ने कहा कि यह समय की जरूरत है। आज देश में झूठ और तथ्यहीन बातें फैलाकर अराजकता फैलाने का काम किया जाता है। भाजपा द्वारा कांग्रेस के खिलाफ झूठ को प्रचारित, प्रसारित किया जाता है। इसलिए कांग्रेस भी भाजपा के द्वारा कही जानी वाली बातों, बयानों का सटीक जवाब देने के लिए इस स्तर पर काम कर रही है। केवल ढींगरा ने कहा कि राष्ट्रीय टैलेंट हंट के माध्यम से प्रतिभा खोज की जा रही है। उन्होंने एक पोस्टर जारी करते हुए कहा कि इस पोस्टर पर एक कोड अंकित है। कोड को स्कैन करके फॉर्म ओपन होगा। उस फॉर्म में आवेदन अपने बारे में पूरी जानकारी भरेगी। स्क्रूटनी कमेटी उन आवेदनों की छंटनी करेगी।


उन्होंने कहा कि टैलेंट हंट के जरिये कांग्रेस मुखर होकर बोलने वाले प्रवक्ताओं, टीवी पैनलिस्ट व रिसर्चर की तलाश करेगी। इसके लिए हरियाणा को अलग-अलग जोन में विभाजित किया गया है। सभी जोन में टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत आवेदन मांगे गए हैं। केवल ढींगरा ने कहा कि वे पांच जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह व रेवाड़ी के संयोजक हैं। एक महीने तक यह कार्यक्रम चलने वाला है। इस समय में प्रवक्ताओं, टीवी पैनलिस्ट व रिसर्चर की लिस्ट तैयार कर ली जाएगी। इन पदों पर नियुक्ति के लिए उन्हें वरीयता दी जाएगी, जो कि राज्य व राष्ट्र स्तर के मुद्दों का गहरा ज्ञान रखते हों। उन्होंने कहा कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनकी स्क्रूटनी की जाएगी। इसके बाद साक्षात्कार लिए जाएंगें। साक्षात्कार के बाद सूची फाइनल करके केंद्र को भेजी जाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा चयनित नामों पर अंतिम मुहर लगाएंगें।

देश में भाजपा कर रही है भ्रामक राजनीति: चयनिका उनियाल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) से पैनलिस्ट की नोडल कॉर्डिनेटर चयनिका उनियाल ने कहा कि बोलने वाले की हर जगह कीमत होती है। राजनीति में जब होते हैं तो वहां पर बोलना जरूरी हो जाता है। उन्होंने कहा कि देश में भ्रामक राजनीति की जा रही है। भाजपा सरकार में बैठकर देश में नकारात्मक राजनीति को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में जरूरी है कि भाजपा को तुरंत उसके कहे का जवाब दिया जाए ताकि देश यह समझ सके कि भाजपा झूठ की राजनीति करती है। चयनिका उनियाल ने कहा कि देश में भ्रामक राजनीति चल रही है। रक्षा मंत्री बोल रहे हैं कि महाराणा प्रताप ने बाबर को हरा दिया। हकीकत यह है कि उस समय महाराणा प्रताप का जन्म भी नहीं हुआ था। भाजपा के मंत्री बोल देते हैं भारत का रुपया दुबई में भी चलता है। आम आदमी को क्या पता, वह विश्वास कर बैठता है। उन्होंने कहा कि चयन किए जाने वाले राष्ट्रीय टेलेंट हंट में प्रवक्ता, रिसर्च भी करेंगें। भाजपा के झूठ को झूठ साबित करने के लिए भी रिसर्च टीम काम करेगी। ऐसी टीम की हमें जरूरत है। यह टेलेंट इसलिए ही रखा है कि प्रतिभावान युवा आगे आएं और कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखते हुए काम करें। जो देश के लिए अच्छी सोच रखता है, वह इसमें आवेदन करे। 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। उन्होंने कहा कि तत्काल मुद्दे पर अपना वीडियो भी बनाकर डाल सकते हैं, ताकि यह जान सकें कि आप कितना दुरुस्त काम कर सकते हैं। युवाओं से उन्होंने अपील की कि जो भी इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे इस टैलेंट हंट का हिस्सा बनें। देश के हर प्रदेश में यह कार्यक्रम लॉन्च किया गया है। अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 के बाद जोनल स्क्रूटनी की जाएगी। ज्यूरी आवेदकों से रूबरू होगी। इस अवसर पर मनीष खटाना, सूबे सिंह यादव, सीमा हुड्डा, हरकेश प्रधान, राजीव यादव, कार्तिक गहलोत, शाम लाल बामनिया, मनोज आहूजा, ओमप्रकाश खरेरा, रमाकांत शर्मा, ललित चांवरिया आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!