Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 09 Dec, 2025 07:30 PM

फर्रखनगर थाना क्षेत्र के अर्न्तगत गुरुग्राम अधिकार क्षेत्र में डीटीपी दस्ते व पुलिस बल की सहायता से गांव सुल्तानपुर व खेतियावास (केएमपी एक्सप्रेस से सटे) की राजस्व संपदा में अनधिकृत कॉलोनी को जेसीब मशीनों की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया।
गुड़गांव, ब्यूरो: फर्रखनगर थाना क्षेत्र के अर्न्तगत गुरुग्राम अधिकार क्षेत्र में डीटीपी दस्ते व पुलिस बल की सहायता से गांव सुल्तानपुर व खेतियावास (केएमपी एक्सप्रेस से सटे) की राजस्व संपदा में अनधिकृत कॉलोनी को जेसीब मशीनों की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
अधिकारियों की मानें तो लगभग-6 एकड़ में फैली एक अनधिकृत कॉलोनी जिसमें 04 डीपीसी, बाउंड्री वॉल व कच्ची सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है। दूसरी कार्रवाई लगभग 2.25 एकड़ में फैली एक अनधिकृत कॉलोनी, एक डीलर कार्यालय, बाउंड्री वॉल व कच्ची सड़क के फैले नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है।
डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया इसके शिकायत डीटीपी कार्यालय में अनधिकृत निर्माण के संबंध में एक सीएम विंडो शिकायत प्राप्त हुई है। इसे पुलिस स्टेशन, सेक्टर -50 गुरुग्राम के अधिकार क्षेत्र में पुलिस बल की मदद से ग्रुप हाउसिंग वेम्बली एस्टेट, सेक्टर -50 को ध्वस्त कर दिया गया है। डीटीपी ने बताया किसी भी हाल में शिकायतों को नजर अंदाज नही किया जा सकता। ऐसी शिकायतों की लगतार निगरानी की जा रही है। जहां भी अनाधिकृत निर्माण पाया जाएगा। उसके मौके पर ही जमीदोंज कर दिया जाएगा। वही दूसरी ओर तोडफोड के बाद बडी संख्या में लोगों की भीड इकठ्ठा हो गई। हालांकि पुलिस बल की मुस्तैदी से किसी तरह का हंगामा व नारेबाजी नही हो सकी।