Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 15 Dec, 2025 11:52 PM

निजी स्कूल बस का दो कार सवार युवकों द्वारा पीछा करने और बस पर रॉड से हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि इरादों में सफल न होने पर आरोपियों ने स्कूल बस के पास फायरिंग भी की।
गुड़गांव, (ब्यूरो): निजी स्कूल बस का दो कार सवार युवकों द्वारा पीछा करने और बस पर रॉड से हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि इरादों में सफल न होने पर आरोपियों ने स्कूल बस के पास फायरिंग भी की। स्कूल बस चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए ट्रैफिक नियमों को दरकिनार बस छात्रों की जान बचाने के लिए बस को ट्रैफिक पुलिस के बूथ पर ले गया जिसके बाद हमलावर आरोपी अपनी गाड़ियों से फरार हो गए। पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सिविल लाइन्स थाना पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा की टीमें व फोरेंसिक एक्सपर्ट सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में अभी गोली चलने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो पीछे से आ रही एक गाड़ी में मौजूद व्यक्ति ने बना लिया। एसीपी सिटी विष्णु प्रसाद की मानें तो मामले की जांच की जा रही है। सिविल लाइन्स थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाईकी जाएगी।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-49 स्थित निजी स्कूल की बस छात्रों को छोड़ने के लिए उनके घर जा रही थी। स्कूल से जैसे ही बस निकली तो दो फॉर्च्यूनर गाड़ियों ने बस का पीछा करना शुरू कर दिया। करीब 20 मिनट तक 10 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद दोनों गाड़ियों ने दिल्ली-जयपुर हाइवे की सर्विस रोड पर बस को ओवरटेक कर बस रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन बस ड्राइवर ने बस को नहीं रोका। सिग्नेचर टावर के पास स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक जब बस ड्राइवर प्रवीण राजपूत ने बस को नहीं रोका तो गाड़ी सवार युवकों ने बस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
बताया जा रहा हैकि बस में मौजूद 12वीं कक्षा के छात्र के साथ रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया। आरोप है कि जब लोहे की रोड से हमले का बस ड्राइवर पर कोई असर नहीं हुआ तो आरोपियों में से एक ने हथियार निकालकर फायरिंग कर दी और बस की खिड़की पर हथियार का बट मार दिया। इस पर ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को भगा लिया और बस को घुमाकर एमडीआई चौक की तरफ ले गया। यहां ट्रैफिक सिग्नल होने के बावजूद भी ड्राइवर ने बस को नहीं रोका और ट्रैफिक लाइट को जंप करते हुए सीधे पुलिस बूथ पर बस को रोक दिया। बस को पुलिस बूथ पर रुकता देख पीछा कर रहे आरोपियों ने अपनी गाड़ी से यूटर्न ले लिया और दिल्ली-जयपुर हाइवे की तरफ फरार हो गए।
इस घटना की वीडियो कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से बना ली। इस वीडियो में दो गाड़ियां बस का पीछा करती दिखाई दे रही हैं। पुलिस की मानें तो प्रारंभिक जांच के दौरान पता लगा है कि एक फॉर्च्यूनर गाड़ी पर सत्ताधारी पार्टी का झंडा लगा हुआ था जबकि दूसरी गाड़ी पर नंबर प्लेट ही नहीं थी। यह गाड़ियां भाजपा पार्षद के रिश्तेदार की बताई जा रही हैं। एसीपी की मानें तो मामले में आरोपियों की पहचान की जा चुकी है।
पुलिस के मुताबिक, जिस वक्त यह वारदात हुई उस वक्त बस में 9 छात्र मौजूद थे, जिनसे भी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह पहले 12वीं कक्षा के एक छात्र का अपने ही स्कूल के कुछ छात्रों से विवाद हुआ था। हालांकि इस विवाद का निपटारा हो गया था, लेकिन इसी विवाद की रंजिश में पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। एसीपी सिटी विष्णु प्रसाद की मानें तो मामले की जांच की जा रही है। सिविल लाइन्स थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर तथ्य जुटा रही है। गोली चलने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है। मामले में सिविल लाइन्स थाना पुलिस को शिकायत मिल गई है। मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।