Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 05 Dec, 2025 10:51 PM

गुड़गांव में आई एक बारात में एन्जॉय करते हुए बाराती ने गोली चला दी। यह गोली पास ही एक सोसाइटी की 12वीं मंजिल के एक फ्लैट के शीशे में लगी। इस घटना से परिजन दहशत में आ गए।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में आई एक बारात में एन्जॉय करते हुए बाराती ने गोली चला दी। यह गोली पास ही एक सोसाइटी की 12वीं मंजिल के एक फ्लैट के शीशे में लगी। इस घटना से परिजन दहशत में आ गए। गनीमत यह रही कि यह गोली किसी को नहीं लगी। घटना वीरवार देर रात की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, घटना सेक्टर-37डी में हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद सेक्टर-10 थाना पुलिस सहित अपराध शाखा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, गुरुवार देर रात को एक बारात सेक्टर-37डी स्थित आईएलडी ग्रांड सोसाइटी के बाहर रोड़ से गुजर रही थी। इस दौरान एन्जॉय करते हुए कुछ बाराती फायरिंग भी कर रहे थे। तभी रात साढ़े दस बजे के लगभग बारात में हुई फायरिंग में एक गोली सोसाइटी के सी-टावर में 12वीं मंजिल पर बने फ्लैट की बालकनी के शीशे पर आकर लगी। गोली लगते ही कांच टूट गया और गोली के आगे का हिस्सा फ्लैट के अंदर जाकर गिरा। इस घटना में फ्लैट के अंदर रह रहा परिवार बाल-बाल बच गया। गोली चलने और शीशा टूटने की तेज़ आवाज़ सुनकर आस-पास के फ्लैटों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने मौके का मुआयना किया।
फ्लैट मालिक सुप्रीत ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक, सुप्रीत पेशे से इंजीनियर हैं और आईटी कंपनी में काम करते हैं। इस घटना से उनका पूरा परिवार दहशत में है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोसाइटी निवासी ने बताया बारात में की गई फायरिंग की वजह से इतनी बड़ी सोसाइटी में भी सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं।