Edited By Manisha rana, Updated: 31 Mar, 2025 09:47 AM

हरियाणा में गन कल्चर को लेकर बैन हुए गानों के विवाद में अब पंजाबी सिंगर बब्बू मान की भी एंट्री हो गई है। मान हरियाणवी सिंगरों के समर्थन में हैं।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में गन कल्चर को लेकर बैन हुए गानों के विवाद में अब पंजाबी सिंगर बब्बू मान की भी एंट्री हो गई है। मान हरियाणवी सिंगरों के समर्थन में हैं। उन्होंने कहा कि मासूम शर्मा सहित दूसरे गायकों के गाने बैन करना गलत है।
बता दें कि बब्बू मान ने एक चैनल से बातचीत में कहा है कि मेरे ऑफिस में पहले हरियाणा के युवक मिलने के लिए आते थे। मैं उन्हें फोक सॉन्ग शुरू करने के लिए कहता था। अब वहां अच्छे सिंगर और रैपर निकलकर आए। अब ऐसे गानों को बैन करना गलत है। मैं पूरी तरह इन कलाकारों के साथ हूं। अगर गाने गलत हैं तो फिल्मों को सेंसर बोर्ड क्यों पास करता, जिनमें 100-100 बंदों को मार देते हैं? फिर इन गानों पर रोक क्यों? अगर गाने से नुकसान है तो फिर सरकार को वेपन बैन करवा देने चाहिए, लाइसेंस बंद कर देने चाहिए।
वहीं मासूम शर्मा ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया पेज पर लाइव आकर कहा था कि अगर सरकार चाहती है कि ऐसे गाने नहीं बने तो मैं सरकार के साथ हूं, लेकिन इस मामले में कार्रवाई बिना भेदभाव के होनी चाहिए। टार्गैट करते हुए केवल मेरे गानों को ही डिलीट किया जा रहा है, जबकि यू-ट्यूब पर इस तरह के हजारों गाने हैं। यदि यही भेदभाव चलता रहा तो हरियाणवी सॉन्ग इंडस्ट्री बंद हो जाएगी और यहां का यूथ पंजाबी गाने सुनेगा। हरियाणा सरकार के पब्लीसिटी सैल से जुड़े एक अधिकारी पर आरोप लगाते हुए मासूम शर्मा ने कहा कि सरकार में उच्च पद पर बैठे एक व्यक्ति के कहने पर मेरे सबसे ज्यादा हिट गानों को डिलीट करवाया जा रहा है। यह व्यक्ति हरियाणा के कलाकारों को आगे बढ़ते नहीं देख सकता। उस व्यक्ति के साथ मेरा 36 का आंकड़ा है, इसलिए केवल मेरे गानों को टार्गैट किया जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)