Edited By Manisha rana, Updated: 30 Mar, 2025 02:10 PM

हरियाणा में सीईटी (CET) परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में सीईटी (CET) परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। परीक्षा को लेकर सभी डीसी को कंट्रोलिंग ऑफिसर बनाया जाएगा। इस बारे में सीएम सैनी ने सभी डीसी के साथ मीटिंग भी की है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) भी पोर्टल खोलने की तैयारी में लगा हुआ है। संभावना है कि इसे नवरात्रों में ओपन किया जाएगा। अब कभी भी पोर्टल खोला जा सकता है। इस दौरान उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
बताया जा रहा है कि प्रदेश में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 2300 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, हालांकि इनकी संख्या बढ़ोतरी भी हो सकती है। इसके लिए सभी डीसी को फाइनल मुआयना करने को कहा जाएगा, ताकि किसी सेंटर को हटाना या जोड़ना है तो वे ऐसा कर अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय को भेज दें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)