Edited By Deepak Kumar, Updated: 31 Mar, 2025 01:51 PM
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हिसार में पहुंच गए है। वह दोपहर 2 बजे तक यहीं रहेंगे। शाह पूर्व मंत्री ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
डेस्क : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हिसार में पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व मंत्री ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही मेडिकल कॉलेज में 30 बेड के ICU यूनिट का लोकार्पण और PG हॉस्टल का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, हिसार की विधायक सावित्री जिंदल समेत अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। अमित शाह का हेलिकॉप्टर सुबह 11 बजे मेडिकल कॉलेज में उतरे। शाह के दोपहर के भोजन के लिए स्पेशल गुजराती पकवान परोसे जाएंगे। शाह के दोपहर के भोजन के लिए स्पेशल गुजराती पकवान बनाए गए हैं।
हमारे प्रयास सही दिशा में : जिंदल
समारोह में हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि अग्रोहा की धरती पर अमित शाह का आना यह दिखाता की हमारे प्रयास सही दिशा में हैं। यह कॉलेज उतर भारत का प्रमुख केंद्र है। हमें गर्व है अमित शाह के कर कमलों से यहां लोकार्पण हुआ। अग्रोहा वैश्य समाज का पांचवां धाम है।
शाह आए ये सौभाग्य की बातः सीएम
समारोह में सीएम सैनी ने कहा कि अमित शाह के कर कमलों से महाराजा अग्रसेन की मूर्ति का अनावरण हुआ है। ये हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। ये महान अवसर है। समाजवाद, राष्ट्रीय एकता और मानव सेवा की प्रतिमूर्ति महाराजा अग्रसेन की मूर्ति का अनावरण हो रहा है। हरियाणा की इस पवित्र भूमि पर जहां स्वयं श्रीकृष्ण ने संदेश दिया है। मैं यहां आने पर आपका आभार प्रकट करता हूं। मुझे खुशी है कि अग्रवाल समाज द्वारा महाराज अग्रसेन के आदर्शों और सिद्धांतों के लिए कई कार्यक्रम चल रहे हैं। इस समय यहां पर MBBS की 100 सीटें, पीजी की 85 सीटें हैं। यहां 5 लाख से अधिक मरीज आते हैं।
हम हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैंः नायब सैनी
समारोह में नायब सैनी ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने ऐसी परंपरा डाली थीं कि जो भी परिवार यहां से रहने के लिए आए, उसे हर परिवार एक रुपया देगा। इससे वह यहां रहने के लिए अपना मकान और रोजगार भी बना लेता था। मुझे खुशी है कि हमने महाराजा अग्रसेन की शिक्षा और सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए हिसार का नाम भी महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा है। अग्रोहा के ऐतिहासिक स्थल की मंजूरी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के सहयोग से मिली है, जिसके बाद हमने 25 मार्च को इसका शुभारंभ भी कर दिया है। आज केंद्रीय नेतृत्व के सहयोग से महर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं। हाल ही में हमने बजट पेश किया है, इस बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इस बजट के जरिए हम सूबे के कई जिलों में माताओं के लिए कई केंद्र खोलने जा रहे हैं।
महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का अनावरण करना मेरा सौभाग्यः शाह
समारोह में अमित शाह ने कहा कि आप सभी को राम राम। आज एक प्रकार से मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। जहां गीता को गाया गया, जहां से देश की सुरक्षा के लिए महाबलिदान हुए, आज यहां महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का अनावरण हुआ है, मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की इस भूमि ने पुरातन काल से इस देश की संस्कृति और संस्कारों को सींचा है। मैं हरियाणा के धाकड़ लोगों का अभिनंदन करता हूं। आज सिखों के दूसरे गुरु, अंगद देव जी की जन्म शताब्दी है। जब देश पर संकट था, तब दस गुरुओं ने हमारे देश की संस्कृति को न केवल लचीला बनाया, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर बलिदान भी दिया। उनके बलिदान के ज़रिए ही हमारा अस्तित्व बचा हुआ है।
आज स्व. ओपी जिंदल की पुण्यतिथि भी है। वे इस प्रदेश के बड़े राजनेता रहे हैं और देश के अग्रणी उद्योगपतियों में भी उनका नाम लिया जाता है। इन सबके साथ-साथ, उनके संस्कार ऐसे थे कि वे कारोबार से पहले समाज की चिंता करते थे। इसी का सुफल है कि आज इतना बड़ा अस्पताल है, जहां करीब पांच लाख लोग ओपीडी में सेवा लेते हैं। लगभग हर साल 180 के आसपास बच्चे यहां से मेडिकल ग्रेजुएट और पीजी में आगे बढ़ते हैं।
हरियाणा में एक जाति के लोगों को नौकरी मिलती थी
शाह ने कहा कि हरियाणा में सबसे बड़ी बदनामी नौकरियों के नाम पर होती थी। एक ही जाति के लोगों को यहां की सरकारें नौकरी देती थीं। यहां की सरकार में 'खर्ची' और 'पर्ची' पर नौकरी दी जाती थी, लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से यहां बिना पर्ची, बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी मिल रही है।
किसानों की 24 फसलें खरीदने वाला सबसे पहला राज्य हरियाणाः अमित शाह
साथ में अमित शाह ने सीएम सैनी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अगर किसानों की 24 फसलें खरीदने वाला सबसे पहला राज्य हरियाणा है। लाल डोरे के भीतर मालिकाना हक पूरे देश में सबसे पहले किसी ने दिया, तो वह हरियाणा ने दिया। एक भी सरपंच अनपढ़ न हो, वह हरियाणा है। महिलाओं की भागीदारी पंचायत में बढ़ाने वाला सबसे पहला राज्य हरियाणा है। इसके अलावा, धुआं मुक्त बनने वाला हरियाणा राज्य है। हरियाणा का बजट आप देखेंगे तो हुड्डा साहब 36 हजार पर छोड़कर गए थे, सीएम सैनी ने इसे 2 लाख पार कर दिया। आप जीडीपी बढ़ा रहे हो, जनता की सुविधा बढ़ा रहे हो।
706 मेडिकल कॉलेज हुए: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि मैं आज आपको कहता हूं कि मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर में हमने 65 हजार करोड़ रुपये से कई काम किए हैं। 700 के करीब पब्लिक हेल्थ लैब बना दिए हैं। ये जब हो जाता है तो दिखता नहीं। हम लगातार अपने बजट में एक लाख करोड़ रुपये की वृद्धि कर रहे हैं। हमारे यहां जब मोदी प्रधानमंत्री बने तब कितने एम्स थे? आज पूरे देश में 24 एम्स हैं। मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 706 हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि 51 हजार एमबीबीएस सीटें बढ़कर एक लाख 15 हजार हो चुकी हैं। आने वाले साल में हम 85 हजार एमबीबीएस की सीटें करने जा रहे हैं। इसके साथ ही पीजी की सीटों में बढ़ोतरी होने जा रही है। ये जो इन्फ्रास्ट्रक्चर बन रहा है, इससे आने वाले समय में देश को फायदा होना तय है। देश के 750 जिलों में 766 अस्पताल बन चुके हैं। भाजपा शासित राज्यों में ये संकल्प है कि आने वाले समय में हर जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल होगा। जहां-जहां डबल इंजन की सरकार है, वहां पर विपक्षी सरकारों के द्वारा तंज कसे जाते हैं।
इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए हरियाणा को कई हजार करोड़ दिए
अमित शाह ने कहा कि मैं 2 आंकड़े देना चाहता हूं। जब 10 साल की यूपीए सरकार थी तब हरियाणा को 10 साल में 41 हजार करोड़ रुपए मिलता था। हमारी भी 10 साल सरकार चली, हमने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक पैसा हरियाणा को दिया। इसके अलावा भी हरियाणा को इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कई हजार करोड़ रुपए हरियाणा को केंद्र सरकार ने दिया।
अमित शाह ने सैनी की तारीफ में किस्सा सुनाया
अमित शाह ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि सैनी जब आप उनको देखोगे तो वह शांत, सौम्य और गंभीर रूप में दिखेंगे। वे कठोर शासक भी हैं। प्रशासक पर उनकी पूरी पकड़ है। जब हरियाणा में चुनाव की बारी आई तो मेरे घर पर एक मीटिंग हुई, जहां 22 निर्णय हुए। मैंने सैनी को अकेले में कहा कि बहुत कठिन है। ढाई महीने ही हैं।" तब सैनी ने कहा, "नहीं, हो जाएगा।" जब चुनाव आया तो उन्होंने सब पूरा कर दिया। जब जनता के बीच से कोई मुख्यमंत्री बनता है तो किस प्रकार का परिवर्तन होता है, उसका उदाहरण नायब सैनी की सरकार से पता चलता है।
बच्चे के अंदर अलग-अलग प्रतिभाएं होती हैंः शाह
अमित शाह ने कहा कि हम नई शिक्षा नीति लाए हैं। बच्चे के अंदर कई प्रतिभाएं होती हैं, कोई खिलाड़ी होगा, कोई चित्रकार होगा, कोई कलाकार होगा। आप डॉक्टर बनने जा रहे हैं, मैं चाहूंगा कि विद्यार्थियों की मूल प्रवृत्ति भी बची रहनी चाहिए, इस पर शिक्षण संस्थानों को काम करना चाहिए। बच्चों की रुचि के अनुसार ही उन्हें प्लेटफार्म देने का काम कर सकें। आज आपने यहां मुझे बुलाया, इसके लिए मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूं।
अमित शाह के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा
वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा काफी कड़ी की गई है। जिला स्तर के सभी अधिकारी, एसपीजी कमांडो, बम निरोधक दस्ते के साथ डॉग स्क्वायड की टीम तैनात की गई हैं। हर 5 फीट पर एक पुलिसकर्मी तैनात किया गया है। बिना पास के कोई अधिकारी-कर्मचारी अंदर प्रवेश नहीं कर सकता। मेडिकल कॉलेज में प्राइवेट वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है। अंदर सिर्फ एम्बुलेंस और सरकारी गाड़ी को जाने की अनुमति है। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में अमित शाह के हेलीपैड के चारों ओर 10 फुट ऊंची लोहे की जालियां लगाई गई हैं। इसके आगे लकड़ी के बैरिकेड लगाए गए हैं, ताकि जालियां मजबूती से टिकी रहें। हेलीपैड के चारों तरफ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)