Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Mar, 2025 03:39 PM
सीआईए तावडू ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केएमपी मार्ग पर करीब 35 लाख रुपये की शराब खेप पकड़ी है। इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नूंह (एके बघेल) : सीआईए तावडू ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केएमपी मार्ग पर करीब 35 लाख रुपये की शराब खेप पकड़ी है। ट्रक में लकड़ी के बुरादे की बोरियों के बीच छिपाई गई 464 पेटियों से 5568 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद हुई हैं। इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा कि फर्जी बिल के जरिए अवैध शराब की खेप को मध्यप्रदेश के जबलपुर ले जा रहा था ।
सीआईए टीम को मिली थी सूचना
इस मामले को लेकर डीएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार देर शाम सीआईए तावडू की टीम प्रभारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पटौदी चौक पर गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि जितेंद्र पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी लंडी थाना शाहाबाद मारकंडा, कुरुक्षेत्र, एक शराब ठेकेदार के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर अवैध शराब की खेप ले जा रहा है। सूचना के मुताबिक शराब को लकड़ी के बुरादे की बोरियों में छिपाकर केएमपी मार्ग से जबलपुर ले जाया जा रहा था। टीम ने तुरंत धुलावट टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की। कुछ ही देर में पटौदी की ओर से एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस को देख चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया।
ट्रक की तलाशी में मिली 464 पेटियां
चालक ने अपनी पहचान जितेंद्र सिंह उपरोक्त के रूप में बताई। ट्रक की तलाशी में 464 पेटियां मिली, जिनमें कुल 5568 बोतलों मिली है। इस शराब की कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई। चालक से पूछताछ में खुलासा हुआ कि शराब दिल्ली से खरीदी गई थी और इसे पठानकोट ले जाया जाना था। हालांकि, फर्जी बिल के जरिए इसे मध्यप्रदेश के जबलपुर दिखाया जा रहा था। मौके पर बुलाए गए आबकारी विभाग के अधिकारी ने दस्तावेजों की जांच की और उन्हें फर्जी पाया। पुलिस ने ट्रक और शराब को कब्जे में ले लिया। तावडू सदर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार किया गया, जिसे कोर्ट में पेश किया गया।
13 मार्च को पकड़ी थी 70 लाख की शराब
बता दें बीते 13 मार्च को नूंह सीआईए ने दिल्ली-बडौदा-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 70 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी थी। एक सप्ताह के भीतर करीब एक करोड़ रुपये की शराब जब्त कर नूंह पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कस दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)