Edited By Manisha rana, Updated: 31 Mar, 2025 12:35 PM

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल मणिकर्ण में रविवार को बड़ा हादसा हो गया।
हिसार : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल मणिकर्ण में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। गुरुद्वारे के पास अचानक भूस्खलन होने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में तीन हरियाणा के हैं जो हिसार के रहने वाले थे।
मृतकों की पहचान हिसार के तारा नगर निवासी मनीष, हांसी निवासी गुलशन, मूल रूप से बरेली एवं हिसार के ओम विश्वविद्यालय की छात्रा दिनता के तौर पर हुई है। यह सभी छात्र हिमाचल घूमने गए दल में शामिल थे, मगर मणिकर्ण गुरुद्वारे के पास 17 छात्रों के दल में से 4 छात्र मैगी खाने सड़क किनारे चले गए थे। जहां रविवार शाम को लैंडस्लाइड में पहाड़ी से भारी भरकम पेड़ ऊपर गिर गया। तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)